Finance news

Tax-Savings टैक्स सेविंग्स FD पर मिल रहा 7.25% तक ब्याज…यहां समझें निवेश का पूरा गणित

Up to 7.25% interest is available on tax savings FD... understand the complete mathematics of investment here

Tax-Savings हाल ही में ICICI, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), HDFC, एक्सिस और इंडसइंड बैंक ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में अगर आप टैक्स छूट वाले के लिए टैक्स सेविंग्स FD (5 साल की FD) कराने का प्लान बना रहे हैं तो आपको पहले पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम के बारे में पता होना चाहिए।

इस स्कीम में आपको टैक्स छूट के साथ सालाना 7.7% ब्याज ऑफर किया जा रहा है। हम आपको पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम के अलावा ये भी बता रहे हैं कि देश के प्रमुख बैंक 5 साल की FD पर कितना ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

  • पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश पर 7.7% सालाना ब्याज मिल रहा है।
  • इसमें ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है, लेकिन ब्याज की राशि निवेश की अवधि होने पर ही दी जाती है।
  • एनएससी अकाउंट खुलवाने के लिए आपको न्यूनतम 1000 रुपए निवेश करना होगा।
  • इस खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर संयुक्त खाता भी खोला जा सकता है।
  • इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है। इससे पहले आप स्कीम से बाहर नहीं निकल सकते हैं।
  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में जमा राशि पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है।
  • आप NSC में कितनी भी रकम निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

Also Read today rashifal in hindi वृष राशि वालों को मिल सकता है बिजनेस में बड़ा फायदा और,कर्क राशि के लोग डरे बिना अपना काम करते रहें, मकर राशि के लोगों को यात्रा से लाभ हो सकता है

Cg News: Good News! छत्तीसगढ़ सरकार मुफ्त में कराएगी रामलला के दर्शन, दिशा-निर्देश जारी

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 22 फरवरी को कोण्डागांव और जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को जन्म दिन की बधाई देने देर रात तक पहुना में लगा रहा लोगों का तांता

 

  • 5 साल की FD पर मिलता है टैक्स छूट का लाभ
    5 साल की FD का टैक्स सेविंग्स FD कहा जाता है। इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत आप अपनी कुल आय से 1.5 लाख रुपए की कटौती का दावा कर सकते हैं। आसान भाषा में इसे ऐसे समझें, आप सेक्शन 80C के माध्यम से अपनी कुल कर योग्य आय से 1.5 लाख तक कम कर सकते हैं।

FD में पैसा लगाने से पहले इन 4 बातों का ध्यान रखना जरूरी…

एक ही FD में न लगाएं पूरा पैसा
यदि आप किसी एक बैंक में एफडी में 10 लाख रुपए का निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इसकी जगह एक से ज्यादा बैंकों में 1 लाख रुपए की 9 FD और 50,000 रुपए की 2 FD में निवेश करें। इससे बीच में पैसों की जरूरत पड़ने पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से FD को बीच में ही तुड़वाकर पैसों की व्यवस्था कर सकते हैं। आपकी बाकी FD सेफ रहेंगी।

ब्याज का विड्रॉल
बैंक में पहले तिमाही और सालाना आधार पर ब्याज का विड्रॉल करने का ऑप्शन था, अब कुछ बैंक में मासिक विड्रॉल भी कर सकते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे चुन सकते हैं।

FD पर मिलने वाले लोन की ब्याज दर भी देखें
आप अपनी FD पर लोन भी ले सकते हैं। इसके तहत FD की वैल्यू का 90% तक आप लोन ले सकते हैं। मान लीजिए आपकी FD की कीमत 1.5 लाख रुपए है तो आपको 1 लाख 35 हजार रुपए लोन मिल सकता है। अगर आप FD पर लोन लेते हैं तो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज से 1-2% ज्यादा ब्याज देना होगा। जैसे मान लीजिए की आपकी FD पर 6% ब्याज मिल रहा है तो आपको 7 से 8% ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।

Tax-Savings  सीनियर सिटीजन को ज्यादा मिलता है ब्याज
ज्यादातर बैंक सीनियर सिटीजन को FD पर 0.50% तक ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं। ऐसे में अगर आपके घर में कोई सीनियर सिटीजन है तो आप उनके नाम पर FD करवाकर ज्यादा फायदा कमा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button