रायगढ़

tamnar news today जेपीएल महिला प्रो कबड्डी धौराभांठा 2024’’ का भव्य आगाज,जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार का क्षेत्रीय महिलाओं के खेल प्रतिभा निखारने का अभिनव पहल

क्षेत्र की 16 ग्रामीण टीमों के 160 महिलाए करेंगी, अपने खेल कौशल का प्रदर्शन

tamnar news today तमनार- जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा कबड्डी के प्रति ग्रामीण महिलाओं में उत्साह एवं इसे गांव गांव तक पहुॅचाने के लक्ष्य को लेकर माइंस प्रक्षेत्र के ह्रदय स्थल में स्थित ग्राम धौराभंाठा में ’’जेपीएल महिला प्रो कबड्डी धौराभांठा 2024’’ का भव्य आगाज किया गया। जिसमें तमनांराचल की 16 ग्रामीण टीमों के 160 ग्रामीण गृहिणी महिलाएॅ भाग लेकर अपने में निहित खेल प्रतिभा का प्रदर्शन  करेंगी। वहीं आज खेले गये प्रारंभिक मैच रायपारा एवं बालजोर की महिलाओं के मध्य खेला गया। कश्मकश भरे मैच में रायपारा ने बालजोर की टीम को परास्त किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री सुरेन्द्र सिदार, अध्यक्ष, लघु वनोपज समिति जिला रायगढ़ एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के मुख्य आतिथ्य एवं श्री गोविंद कुमार, माइंस हेड प्टग्2ए3 जेपीएल तमनार एवं श्री यशपाल बेहरा, उपसरपंच, ग्राम पंचायत धौराभांठा, श्री विवेक बेहरा, ग्राम्यप्रमुख, धौराभांठा, श्रीमती टीकेश्वरी पटेल, बीडीसी, कोेसमपाली, श्री शिवपाल भगत, सरपंच, ग्राम पंचायत सारसमाल, श्री हेमसागर सिदार, सरपंच, ग्राम पंचायत जांजगीर, श्री दुलामणी राठिया, सरपंच, ग्राम पंचायत झिंकाबहाल, श्रीमती लक्ष्मी सिदार, सरपंच, ग्राम पंचायत लिबरा, श्री कन्हई पटेल, श्री सुुरेश डनसेना, प्रबंधक, श्रीमती शीतल पटेल, सहायक प्रबंधक, प्रबुद्ध ग्राम्यजन एवं प्रतियोगिता में भाग ले रही विभिन्न टीमों के महिलाा खिलाड़ियों की उपस्थिती में आयोजित की गई।
कार्यक्रम को प्रथमतया सम्बोधित करते हुये श्रीमती शीतल पटेल, सहायक प्रबंधक ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित प्रयास कर रही है। वहीं ग्रामीण घरेलू महिलाओं में छिपी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हे मंच प्रदान करने के लिए ग्राम धौराभंाठा में ’’जेपीएल महिला प्रो कबड्डी का आयोजन किया जा रहा है। श्री यशपाल बेहरा एवं श्री विवेक बेहरा ने प्रतियोगिता के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे एक प्रसंशनीय पहल बताया। उन्होनें कहा कि यह प्रतियोगिता हमारे ग्रामीण माताओं को अपने खेल कौशल के प्रदर्शन को अवसर प्रदान करेगा। शिवपाल भगत ने कहा कि प्रतियोगिता क्षेत्र के नवांगतुक महिला खिलाड़ियों को अपने में निहित खेल प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्रदान कर उन्हें नवीन पहचान दिलायेगा।
tamnar news todayवहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री गोविंद कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल मानव जीवन के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। खेलों के विकास से ही मनुष्य का सर्वंागीण विकास सुनिश्चित होता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। अतः स्वस्थ रहने के लिए खेलना अति आवश्यक है। जेपीएल महिला प्रो कबड्डी 2024 महिला कबड्डी को और बढ़ावा मिलेगा जहाॅ वे अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर परिवार, क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन करेगी। कार्यक्रम में अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में श्री सुरेन्द्र सिदार ने कहा कि खेल प्रेमी, उत्सवधर्मी ग्राम धौराभांठा में जेपीएल महिला प्रो कबड्डी 2024 का आयोजन प्रशंसनीय व स्वागतेय है। महिलाओं के खेल कौशल निखारने व उचित मंच प्रदान करने के लिए जेेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार को साधुवाद ज्ञापित किया। गौरतलब हो कि प्रतियोगिता में क्षेत्र की 16 सशक्त महिला टीमों की 160 प्रतिभाशाली महिलाएॅ शिरकत कर रही है। प्रतियोगिता का फायनल आज खेला जायेगाा। विजेता एवं उपविजेता टीम को नगद राशि व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगाा।

Related Articles

Back to top button