Taj Mahal Free Entry: ताजमहल में पर्यटकों को मिलेगी फ्री में एंट्री, जानिए कब से मिलेगा प्रवेश..

Taj Mahal Free Entry: आगरा के ताजमहल में 26 से 28 जनवरी तक मुगल बादशाह शाहजहां का 370वां उर्स मनाया जाएगा। इस अवसर पर तीन दिन तक पर्यटकों को ताजमहल में निशुल्क प्रवेश मिलेगा, लेकिन फ्री एंट्री के लिए टाइमिंग तय की गई है। 26-27 जनवरी को दोपहर दो बजे के बाद एंट्री फ्री है, जबकि 28 फरवरी को पूरे दिन मुफ्त प्रवेश रहेगा। इसके साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आइए जानते हैं इस आयोजन से जुड़ी प्रमुख बातें।
निशुल्क प्रवेश और मजार का दीदार
26 और 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे के बाद असली मजार का फ्री में दीदार होगा, जबकि 28 जनवरी को पूरे दिन पर्यटक मुफ्त में शाहजहां और मुमताज की मजार देख सकेंगे। इन दिनों में ताजमहल में समय के अनुसार फ्री एंट्री रहेगी।
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
Taj Mahal Free Entryगणतंत्र दिवस और उर्स के चलते सुरक्षा पहले से ज्यादा कड़ी कर दी गई है। रेड जोन और येलो जोन में सीआईएसएफ (CISF), पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं। सीसीटीवी और मेटल डिटेक्टर से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।