‘तारक मेहता की सोनू’ जल्द ही बंधने वाली है शादी के बंधन में ,जाने अपडेट रोमांटिक अंदाज में बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज इस साल में टीवी से लेकर बॉलीवुड तक कई शादियां होती आ रही है, अब बहुत जल्द ही एक और शादी देखने को मिलेने वाली है। सालों से चलते आ रहे फैमिली टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू यानी झील मेहता अब बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
यह भी पढ़े : Royal Enfield के दीवाने अपना दिल धाम के रखे ,क्योंकि सबके दिलो पर राज करने जल्द एंट्री लेंगी Royal Enfield Guerrilla 450
‘तारक मेहता की सोनू’ जल्द ही बंधने वाली है शादी के बंधन में ,जाने अपडेट
इस एक्ट्रेस ने काफी लंबे समय से इंडस्ट्री से दूरी बना ली है। वे अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज को शेयर करती रहती है, जिसमें वह अपने होने वाले पति के संग काफी रोमांटिक अंदाज में बीच किनारे नजर आयी।
झील मेहता और आदित्य दुबे काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है और अब कुछ महीने पहले ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के सरप्राइज प्रपोजल किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। झील ने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा- जब मैं तुम्हारे साथ में होती हूं तो तितलियां बन जाती हु । उनका एक एकलौता सच सब कुछ घूम फिर कर आपके पास वापस आ जाता है।
अपने इस स्पेशल मोमेंट में व्हाइट मिडी ड्रेस पहनी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने बॉयफ्रेंड को घुटनों के बल पर बैठकर प्रपोज किया और उन्हें डायमंड रिंग पहनाई । इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे को गले लगाए हुए और हाथ थामें नजर आ रहे है।
झील ने साल 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को बतौर सोनू के रूप में ज्वाइन किया था। लेकिन कुछ सालों के बाद उन्होंने पढ़ाई के कारण शो को अलविदा कह दिया। फिलहाल झील इस इंडस्ट्री से दूर अपना बिजनेस कर रही हैं। वह सेफ स्टूडेंट हाउसिंग नाम की कंपनी चला रही हैं, जो बाहर से आए बच्चों को मुंबई में सेफ घर दिलाती हैं।
इन फोटोज पर तारक मेहता सीरियल की कोमल भाभी यानी एक्ट्रेस अंबिका के अलावा उनके सभी फैंस कमेंट करके दोनों को बधाईया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा – हेलो सोनू मैं टप्पू का दोस्त हूं, वो कहीं मिल नहीं रहा है। तो कुछ ने लिखा- टप्पू छत से कूदने जा रहा है, प्लीज कॉल करके उसको रोक लो।
यह भी पढ़े : Recipe : इस आसान तरीके से बनाएं स्वादिष्ट कश्मीरी चना दाल ,देखे विधि