T20 World Cup विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 में इंग्लैंड ने भारत को 11 रन से हरा दिया। यह टूर्नामेंट इतिहास में इंग्लैंड की भारत पर छठी जीत है। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड पर एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है। भारत को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए अगले मैच में आयरलैंड को हराना होगा।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे। 152 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 20 ओवर में 5 विकेट पर 140 रन ही बना सकी। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 52 रन और रिचा घोष ने 47 रन बनाए।
काम न आई मंधाना-रिचा की पारियां
152 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। शेफाली वर्मा चौथे ओवर में ही पवेलियन लौट गईं। उनके बाद मंधाना ने जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ पारी संभाली। 10वें ओवर में जेमिमा और 11वें ओवर में हरमनप्रीत कौर भी आउट हो गईं। मंधाना ने रिचा घोष के साथ पारी आगे बढ़ाई।
मंधाना 52 रन बनाकर आउट हो गईं। दीप्ति शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सकी और 7 रन बनाकर रन आउट हुईं। आखिरी 6 बॉल पर टीम को 31 रन की जरूरत थी। रिचा ने 19 रन बना लिए, लेकिन टीम की जीत के लिए यह काफी नहीं थे। वह 47 रन बनाकर नाबाद रहीं।
नैटली सीवर रहीं प्लेयर ऑफ द मैच
पहली पारी में इंग्लैंड के लिए नैटली सीवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। उन्होंने दूसरी पारी में एक कैच और एक रन आउट भी किया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। एमी जोन्स ने 40 और कप्तान हीथर नाइट ने 28 रन की पारी खेल टीम को 150 के पार पहुंचाया। भारत के लिए रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे।
Also read शाम के वक्त भूल से भी न करें ये चीजों का दान, वरना होगा भारी नुकसान…
आयरलैंड के खिलाफ जीतना ही होगा
T20 World Cupभारत को हराकर इंग्लैंड ने ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम 3 मैच में 3 जीत के साथ 6 पॉइंट्स लेकर पहले स्थान पर है। 2 जीत और एक हार के बाद 4 पॉइंट के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।
टीम इंडिया का आखिरी लीग मुकाबला आयरलैंड से 20 फरवरी को होगा। अगर टीम इंडिया इसे जीतती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें रहेंगी। इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ 21 फरवरी को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला खेलेगा।