रायगढ़

S P अभिषेक मीणा का टीम को मिली सफलता 30 टन सरिया के अफरा-तफरी के खेल में षडयंत्रकर्ता वाहन मालिक और ड्रायवर गिरफ्तार

Raigarh News प्रशांत तिवारी *रायगढ़* । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले व सीएसपी योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन तथा नगर निरीक्षक मनीष नागर की सूझबूझ से #कोतवाली पुलिस द्वारा सूरज रोलिंग मिल उर्दना से वाहन मालिक और ड्रायवर द्वारा फर्जी नफबर प्लेट के जरिये मिल से पार किये गये 30 टन सरिया कीमती करीब 21,97,405/- रूपये को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से रिकव्हर किया गया है । वाहन मालिक और ट्रक ड्रायवर सरिया बेचने की पूरी तैयारी कर चुके थे ऐन वक्त पर कोतवाली पुलिस दबिश देकर मय माल आरोपियों को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है जिन्हें अमानत में खयानत के अपराध में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

छत्तीसगढ़: पूर्व पार्षद की सड़ी हुई अवस्था में मिली लाश,मची सनसनी
जानकारी के मुताबिक रेल्वे बंग्ला पारा रायगढ में रहने वाले प्रशांत शर्मा (30 वर्ष) जो सूरज रोलिंग मिल प्रा0लि0 उर्दना रायगढ़ में बतौर मैनेजर काम करते हैं दिनांक 25.04.2022 को रोलिंग मिल से 30 टन माल लेकर सतना रवाना हुई ट्रक के गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । रिपोर्टकर्ता बताया कि रोलिंग मिल से ब्रोकर के माध्यम से फर्म एवं ट्रेडिंग कंपनियों को 8 mm और 12 mm का सरिया/छड़ बेचा जाता है । दिनांक 22.04.2022 के सुबह 11.40 बजे 14 चक्का ट्रक *एम.पी. 09 एच.एच. 7918* में 8 mm और 12 mm तक के सरिया कुल वजन 30.800 टन जिसकी कीमत 1834462 रु. एवं जीएसटी, टीसीएस एवं अन्य मद को मिलाकर 21,97,405 रु. के लोहे के सरिया को लेकर ड्रायवर सुनील तिवारी जो एम पी छत्तीसगढ़ ट्रांसर्पोट जे.आर. बिरला रोड यादव गैस एजेंसी के पास सतना (म.प्र.) द्वारा उक्त ट्रक से हंस ट्रेडर्स पटेरी चौक पन्ना मध्यप्रदेश के लिए निकला था और नियत स्थान तक आज दिनांक नहीं पहुंचा है। ड्रायवर सुनील तिवारी एवं ट्रक मालिक राजकुमार शिवहरे निवासी शिवपुरी मध्यप्रदेश है जो एम.पी. छत्तीसगढ़ ट्रासर्पोट जे.आर. बिरला रोड यादव गैस एजेंसी के पास सतना (म.प्र.) के द्वारा किसी अन्य लोगों से मिलकर अमानत में खयानत का काम किया है। रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली रायगढ़ में ट्रक क्रमांक एम.पी. 09 एच.एच.- 7918 के चालक पर *अप.क्र. 678/2022 धारा 407 IPC* का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

● *वाहन मालिक और ड्रायवर मिली भगत कर ट्रक में गलत नम्बर प्लेट लगाकर फर्जी नाम बताकर रोलिंग मिल से पार किये थे माल*…..

● *कोतवाली पुलिस सूझबूझ से सही वाहन मालिक और ड्रायवर तक पहुंची, मय माल आरोपीगण गिरफ्तार*…..

विवेचना दरम्यान पाया गया कि रोलिंग मिल से जो सरिया लेकर सतना निकली है, उसमें लगा नम्बर ‌प्‍लेट एम.पी. 09 एच.एच.-7918 गलत नम्बर है जिससे जांच टीम द्वारा पुन: नये सिरे से जांच प्रारंभ किया गया । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा घटना दिनांक के समय उक्त ट्रक के मूव्हमेंट की जांच कर तथा जिस माध्यम से सतना के लिये सरिया बुक कराया गया था उस ओर जांच किये जिस पर सस्पेक्ट मोबाइल नम्बर की जानकारी मिली जिसके धारक की तस्दीकी के लिये तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस टीम छतरपुर मध्यप्रदेश रवाना हुई । जहां सस्पेक्ट की पतासाजी कर सस्पेक्टेड रामप्रसाद यादव निवासी गोविंदपुरी कॉलोनी छतरपुर को हिरासत में लिया गया जिससे कड़ी पूछताछ करने पर अपने मेमोरेंडम कथन पर अपने षडयंत्र का खुलासा कर बताया कि उसने ही ड्राइवर बबलू तिवारी निवासी धडारी सिविल लाइन छतरपुर को बोला कि सूरज रोलिंग मिल उर्दना रायगढ़ में जाकर ट्रक के सही नंबर प्लेट MP 16 H-1346 को निकालकर गलत नंबर प्लेट एमपी 09 एच.एच. 7918 को लगा देना और अपना नाम (ड्राइवर का नाम) सुनील कुमार तिवारी लिखना जिस पर दिनांक 22.04.2022 को ड्रायवर बबलू तिवारी सरिया छड़ ट्रक में लोडकर हंस ट्रेडर्स सतना के लिए रवाना हुआ रास्ते में दोनों गलत नंबर प्लेट निकाल कर फेंक दिए और सही नंबर प्लेट MP 16 H-1346 लगाकर छतरपुर पहुंचे । वाहन में लोड सरिया, छड़ को छतरपुर शहर के बाहर खड़ी कर माल बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे थे । आरोपियों के मेमोरेंडम पर बताए अनुसार स्थान सागर रोड मतबुआ रिंकू महाराज के गेट के सामने खड़ी 14 चक्का ट्रक MP 16 H-1346 को मय सरिया लोड जप्त किया गया, छड़/सरिया के बंडल पर सूरज रोलिंग का स्टीकर/टैग लगा हुआ था जिसे राज धर्म कांटा नवागांव रोड छतरपुर मध्यप्रदेश से तौल कराने पर 40860 किलोग्राम पाया गया । माल का टैक्स इनवॉइस, बिल्टी पेपर एवं रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, आरसी बुक आरोपी बबलू तिवारी के पेश करने पर जब्त किया गया है । जब्तसुदा वाहन क्रमांक MP 16 H-1346 को मय लोड सरिया सुरक्षित थाना मातबुआ जिला छतरपुर मध्यप्रदेश को सुपुर्दनामे पर दिया गया । आरोपी (1) बबलू तिवारी पिता गोवर्धन प्रसाद तिवारी उम्र 35 वर्ष निवासी धडारी सिविल लाइन जिला छतरपुर (MP) (2) राम प्रसाद यादव पिता हलकाइन यादव उम्र 48 वर्ष निवासी गोविंदपुरी कॉलोनी थाना सिटी कोतवाली छतरपुर जिला छतरपुर (MP) को हिरासत में लेकर उनके परिजनों को सूचना देकर रायगढ़ लाया गया है जिन्हें अमानत में खयानत के आरोप में आज दिनांक 28.04.2022 को जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों की पताससाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, उप निरीक्षक नंद लाल पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक अवधेश सिंह, आरक्षक लकेश्वर पुरसेठ, कोमल तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button