छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Swachhata Didi Salary Hike: CM साय ने दी स्वच्छता दीदियों को बड़ा तोहफा! चुनाव से पहले बढ़ाया न्यूनतम वेतन ..

Swachhata Didi Salary Hike: छत्तीसगढ़ में आज निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. आचार संहिता लागू होने से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने आज आज कई बड़ी घोषणा की है. उन्होंने रायपुर के विकास कार्य के लिए 200 करोड़ की घोषणा की है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “आज छत्तीसगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज मोदी की गांरटी का एक और काम फिर पूरा किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, मोदी की गांरटी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का वादा था. पूरे प्रदेश में 5,62,112 भूमिहीन कृषि मज़दूर हैं और आज उन्हें चेक द्वारा 10 हज़ार रुपए प्रदान किए जा रहे हैं. आज मैं उन सभी को बधाई देता हूं क्योंकि निश्चित रूप से इससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.”

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कई करोड़ रुपये का शिलान्यास किया. सीएम साय अमृत मिशन 2.0 के तहत 6 नगरीय निवासियों को 270 करोड़ की जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किये. सीएम साय ने आज 103 भाई बहनों को अनुकंपा नियुक्ति का पत्र दिया. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता दीदियों को बधाई दी. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा 13 माह में विकास का काम सांय सांय कर रहे हैं.

 

Read more RG Kar Rape Case: न्याय की जीत! कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, दोषी संजय रॉय को मिली उम्रकैद की सजा!

 

स्वच्छता दीदियों का बढ़ा मानदेय

Swachhata Didi Salary Hikeमुख्यमंत्री विष्युदेव साय ने स्वच्छता दीदियों को मानदेय बढ़ाने की घोषणा कर दी है. स्वच्छता दीदियों को मिलने वाला 7200 रुपये को बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिय गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने कहा छत्तीसगढ़ में स्वामित्व कार्ड मिलेगा.

Related Articles

Back to top button