देश

SVAMITVA scheme: PM Modi 50 लाख लोगों को बांटेंगे प्रॉपर्टी कार्ड, जानें इस कार्ड की खासियत..

SVAMITVA scheme: PM Modi will distribute property cards to 50 lakh people, know the specialty of this card.

SVAMITVA scheme केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय ने कहा कि स्वामित्व (SVAMITVA) योजना के जरिए लोन पाने के लिए 1.37 लाख करोड़ रुपये की ग्रामीण आवासीय संपत्तियों का मुद्रीकरण किया जा सकता है. स्वामित्व योजना ग्रामीण इलाकों में संपत्तियों का सीमांकन करने के लिए ड्रोन आधारित किया गया एक सर्वेक्षण है.

मंत्रालय ने कहा कि पहले कई राज्यों में गांवों के आबादी वाले क्षेत्रों की मैपिंग नहीं की गई थी. इस कारण से वहां संस्थागत लोन लेने में कमी आई थी. हालांकि, इस सर्वेक्षण के बाद से, कई संपत्ति मालिक अपने प्रॉपर्टी कार्ड से बैंक लोन को सुरक्षित कर सकते हैं, इसके लिए अब कानूनी आधार मौजूद हैं.

 

ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक प्रगति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में गांवों का सर्वेक्षण और यहां सुधारित तकनीक के साथ मैपिंग (या स्वामित्व) योजना शुरू की थी. अब तक, लगभग 3 लाख 17 हजार गांवों और कुल लक्ष्य 3 लाख 44 हजार गांवों का 92% सर्वेक्षण किया जा चुका है. इनमें से एक लाख 36 हजार गांवों में लोगों को उनके संपत्ति कार्ड मिल चुके हैं. अब 27 दिसंबर को, पीएम मोदी पूरे भारत में पांच मिलियन संपत्ति कार्ड के वितरण का शुभारंभ करेंगे.

 

प्रॉपर्टी से जुड़े मालिक के बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पेरू के अर्थशास्त्री हर्नांडो डी सोटो ने कहा कि विकासशील देशों में पूंजीवाद काम नहीं करता. इसके पीछे का कारण है कि यहां जमीन का मालिक स्पष्ट नहीं है. पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज ने कहा कि स्वामित्व योजना ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों से जुड़ी हुई. इस योजना के तहत पीएम मोदी में 50 लाख संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे.

 

Read more छत्तीसगढ़ से बँधी बनाये गए मजदूर को मिली रिहाई नाबालिग भी हैं शामिल.. पढ़े पूरी खबर

 

 

SVAMITVA schemeयहां के लोगों के पास प्रॉपर्टी तो बहुत है लेकिन, उस प्रॉपर्टी का मालिक कौन है इसके बारे में कुछ भी परिभाषित नहीं किया गया है. इसलिए लोगों को बैंक लोन नहीं मिलता है. इससे आर्थिक गतिविधि में कमी आती है. संबंधित क्षेत्र की सबसे कम बाज़ार दरों को भी ध्यान में रखते हुए ऐसी संपत्तियों का मूल्य 1.37 लाख करोड़ रुपए में आंका गया है. हालांकि, इसका वास्तविक मूल्य इससे ज्यादा हो सकता है.

Related Articles

Back to top button