खाना खजाना

सुबह के नास्ते में मखाने खाना हुआ शरीर के लिए लाभदायक जाने टेस्टी मखाने की रेसिपी

सुबह के नास्ते में मखाने खाना हुआ शरीर के लिए लाभदायक

सुबह के नास्ते में मखाने खाना हुआ शरीरके लिए लाभदायक जाने टेस्टी मखाने की रेसिपी मखाने का फायदा छोटी उम्र से लेकर बुजुर्गो तक लाभदायक सभीत हुआ मखाने खाने से शरीर तुरंत ऊर्जा मिलती है वजन और स्ट्रेट भी कम होता है यानि मखाने ब्रेकफस्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इसके लाभ जानने के लिए अंत तक बने रहे

सुबह के नास्ते में मखाने खाना हुआ शरीर के लिए लाभदायक जाने टेस्टी मखाने की रेसिपी

Also Read:इस युग के युवाओ को मंत्रमुग्ध करने आई Yamaha की कंटाप लुक वाली शानदार बाइक,देखे क़्वालिटी

मखाना और दही सलाद के लिए सामग्री(Ingredients for Makhana and Yogurt Salad)

1 कप रोस्टेड मखाने, आधा कप दही,  आधा कप अनार के दाने, हरी धनिया कटी हुई, 1 चुटकी जीरा पाउडर, चुटकी भर काली मिर्च, चुटकी भर लाल मिर्च पाउडर, सेंधा नमक

मखाना और दही सलाद के लिए बनाने की विधि(Preparation Method For Makhana And Yogurt Salad)

  • पहला स्टेप: मखाना बनाने के लिए सबसे पहले मखाने को रोस्ट करें। पैन जब गर्म हो जाए तो उसमें आधा चम्मच घी डालें और फिर मखाने को डालना ुर अच्छी तरह से रोस्ट करें।
  • दूसरा स्टेप: अब दही को एक बाउल में निकालें और उसे अच्छी तरह से फेंट लें। अब उसमें आधा कप अनार के दाने, हरी धनिया कटी हुई, 1 चुटकी जीरा पाउडर, चुटकी भर काली मिर्च, चुटकी भर लाल मिर्च पाउडर, सेंधा नमक डालें और फिर अच्छी तरह से इन्हें आपस में मिलाएं।
  • तीसरा स्टाप: अब, आखिरी में इसमें रोस्ट किया हुआ मखाना डालें और एक बार फिर अच्छी तरह से मिलाएं। अब आपका मखाने का सलाद तैयार है इसे सर्व करें और इसक लुत्फ़ उठाएं।

    सुबह के नास्ते में मखाने खाना हुआ शरीर के लिए लाभदायक जाने टेस्टी मखाने की रेसिपी

इन टिप्स का रखें ध्यान(keep these tips in mind)

मखानों को रोस्ट या तलने से पहले उन्हें एक साफ कपड़े में लपेटकर 5 मिनट के लिए भिगो दें ताकि वे नरम हो जाएं। दही को फ्रिज में रखें ताकि सलाद ठंडा और ताज़ा रहे।आप सलाद में अपनी पसंद के अनुसार अन्य सामग्री भी मिला सकते हैं। सलाद को तुरंत परोसें ताकि मखाने नम न हों। यह सलाद आपके ब्रेकफास्ट में एक स्वादिष्ट और पौष्टिक विकल्प होगा!

Related Articles

Back to top button