Stree 2 Box Office Collection: फिल्म स्त्री 2 ऐसा करने वाली बनी पहली हिंदी फिल्म, रचा इतिहास

Stree 2 Box Office Collection मुंबई : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स आफिस पर बड़ा धमाका किया है। फिल्म ‘स्त्री 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। दिलचस्प बात तो ये है कि ‘स्त्री 2’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली पहली हिंदी फिल्म है।
स्त्री 2 ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ‘स्त्री 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 604.22 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘स्त्री 2’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 713 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
स्त्री 2 ने 39 दिनों में बनाया रिकॉर्ड
‘स्त्री 2’ ने ये रिकॉर्ड 39 दिनों में बनाया है। फिल्म ने पहले हफ्ते 307.80 करोड़, दूसरे हफ्ते 145.80 करोड़, तीसरे हफ्ते 72.83 करोड़, चौथे हफ्ते 37.75 करोड़, पांचवे हफ्ते 25.72 करोड़ और छठवे सप्ताहांत 14.32 करोड़ की कमाई कर कुल आंकड़ा 600 करोड़ रुपए के पार पहुंचाया है।
श्रद्धा कपूर ने किया सेलिब्रेट
Stree 2 Box Office Collection : श्रद्धा कपूर ने रविवार के दिन अपने दोस्तों के साथ ‘स्त्री 2’ की रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई को सेलिब्रेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने इस सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर कर लिखा, ‘जश्न का वातावरण, अपनी सबसे प्रेरणादायक और अद्भुत स्त्रियों के साथ – मेरी “मैजिक गर्ल्स”।’ एक फोटो में श्रद्धा और उनकी फ्रेंड्स मैचिंग रेड आउटफिट्स पहने नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में श्रद्धा अपने दोस्तों के साथ केक काटती दिखाई दे रही हैं, जिस पर “रिकॉर्ड तोड़ स्त्री” लिखा हुआ है।



