बिजनेस

Stock Market Holiday: इस हफ्ते इतने 3 दिन बंद रहेगा Stock Market, नहीं हो पाएगा कोई कारोबार, जानें डिटेल्स..

Stock Market Holiday अगस्त 2025 में शेयर बाजार में कारोबार करने वालों को यह जानना जरूरी है कि इस महीने दो दिन विशेष अवकाश रहेगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, शुक्रवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और बुधवार, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बाजार बंद रहेगा. इन दिनों इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स समेत किसी भी प्रकार का ट्रेडिंग कार्य नहीं होगा

इस महीने कब-कब बंद शेयर बाजार?

इसके अलावा, सप्ताहांत की नियमित छुट्टियां भी रहेंगी—16, 17, 23, 24, 30 और 31 अगस्त को बाजार बंद रहेगा. गौरतलब है कि अगस्त में अपेक्षाकृत कम कारोबारी छुट्टियां होती हैं, जबकि सितंबर और अक्टूबर में गांधी जयंती, दशहरा और दिवाली जैसे कई त्योहारों के कारण बाजार में अधिक अवकाश रहता है.

 

 

दिवाली के दिन शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग का भी विशेष आयोजन होता है, जब बाजार सीमित समय के लिए खुलता है. ऐसे में यदि आप शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग करते हैं, तो इन छुट्टियों की जानकारी पहले से रखना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

 

 

जाहिर है, इन्वेस्टर्स को घरेलू बाजार में आगामी व्यापारिक छुट्टियों को देखते हुए अपनी योजनाएं पहले से बना लेनी चाहिए. इस महीने शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

 

 

Stock Market Holidayराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर लगाए गए अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ के बाद यह कुल 50 प्रतिशत हो चुका है। ऐसे में निवेशकों में संशय का माहौल है. हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप की 15 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात और पीएम मोदी के संभावित अमेरिकी दौरे से बाजार में अब भी एक उम्मीद बनी हुई है.

 

 

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh current news: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो बड़े नक्सली लीडर ढेर…

 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें.

Related Articles

Back to top button