Stock Market :शेयर बाजार की रिकवरी शानदार, सेंसेक्स और निफ्टी ने हाई लेवल में मारा उछाल..
Stock Market : नई दिल्ली:भारतीय शेयर बाजार में जारी पिछले तीन दिनों की गिरावट पर ब्रेक लग गया है. आज यानी 19 जनवरी को शेयर बाजार शानदार मजबूती के साथ खुला है. आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार से ही रिकवरी के मूड में नजर आ रहा है. आज सेंसेक्स 600 अंकों की तेजी के साथ 71,786.74 पर और निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 21,615.20 के लेवल पर खुला. इसके आगे भी बढ़त का सिलसिला जारी रहा.
सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर सेंसेक्स (BSE Sensex) 650.99 अंकों (0.91%) की जबरदस्त तेजी के साथ 71,837.85 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी (Nifty 50) 194.25 अंकों यानी (0.91%) की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
Read more: DSLR की बादशाहत छीन लेगा OPPO का तगड़ा स्मार्टफोन, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ धांसू फिचर्स, जाने कीमत
सेक्टोरल आधार पर बात करें तो आज सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. जिसमें आईटी, मेटल, और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़त देखी जा रही है.
कल शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही.तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 313.90 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,186.86 अंक पर बंद हुआ था. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 109.70 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,462.25 अंक पर बंद हुआ था. तीन दिन में सेंसेक्स 2,141 अंक यानी तीन प्रतिशत नीचे आया है, जबकि निफ्टी 635 अंक यानी 2.89 प्रतिशत टूटा है.
Stock Market : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने गुरुवार को 9,901.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं.