Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

SP अभिषेक मीणा के निर्देश पर, थानेदार मनीष नागर ने दिखाया मानवता की मिशाल रायगढ़ पुलिस की एक और सराहनीय कार्य पढ़े पूरी खबर विस्तार से

Raigarh News : इस शब्द को सुनने से जहां एक और लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। तो वहीं दूसरी तरफ रायगढ़ पुलिस ने एक मानवीय कार्य कर मानवता की मिसाल पेश की है। जिसके लिए रायगढ़ पुलिस अधीक्षक और उनकी पूरी टीम का जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है

रायगढ़ धांगर डिपा की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के कार्यालय जाकर उनसे गुहार लगाई और बताया कि उनकी बेटी का विगत 8 साल पहले उसने बिहार शादी की थी। तब से लगातार उसकी बेटी को ससुराल में प्रताड़ना दी जा रही है और अभी वर्तमान में उसकी बेटी की तबीयत काफी ज्यादा खराब है। जिसका इलाज वहां ससुराल के लोगों द्वारा नहीं कराया जा रहा है और साथ ही साथ उनकी बेटी पर जादू टोना भी करवाया जा रहा है। और जब बेटी को लेने उसके परिवार जन ससुराल पहुंचते हैं तो , उसके ससुराल वालों द्वारा बदसलूकी कर उन्हें भगा दिया जाता है। और उनकी बेटी को उनके साथ नहीं भेजा जाता।

एक मां की गुहार सुनकर संवेदनशील पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि, बिहार से सकुशल इस मा की बेटी को लाया जाए।

निर्देश मिलते ही कोतवाली प्रभारी भी हरकत में आए और तत्काल कोतवाली से एक टीम मां के साथ बिहार रवाना किया।
रायगढ़ पुलिस ने वहां बिहार जाकर मां के साथ उस बेटी के ससुराल जाकर उस बेटी और उस बेटी के दो बच्चों को भी सही सलामत रायगढ़ लेकर आया।

यह जो कार्य रायगढ़ पुलिस ने किया है निश्चित तौर पर मानवता का परिचय दिया गया है और संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही कर एक मा से उसकी बेटी को मिलवाया है।
अब माँ भी अपनी बेटी को अपने साथ रायगढ़ लाकर काफी खुश है और तहे दिल से वह रायगढ़ पुलिस अधीक्षक और कोतवाली पुलिस का धन्यवाद दे रही है। जिनके कारण आज उनकी बेटी सही सलामत अपने मायके आ पाई है। अगर पुलिस कुछ देर भी करती तो उनकी बेटी की जान भी जा सकती थी। पर जिस प्रकार से रायगढ़ पुलिस ने कार्य किया है निश्चित तौर पर जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। छत्तीसगढ़ नाव का पूरा परिवार भी रायगढ़ पुलिस को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद देता है।

Related Articles

Back to top button