Sonam Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्या कांड में सोनम का कबूलनामा : ‘हां, मैं भी हत्या की साजिश में शामिल थी’

Sonam Raghuvanshi Case शिलांग (Shillong) में हनीमून (Honeymoon) पर गए इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या का जुर्म पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ने कबूल कर लिया है।
मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) ने सख्ती दिखाई तो सोनम (Sonam) ने हत्या का पूरा खुलासा कर दिया। पूछताछ के दौरान सोनम फूट-फूटकर रोई और बोली हां मैंने ही पति राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi ) को मारा है।
आज खत्म हो रही सोनम की पुलिस रिमांड
हत्या की आरोपी सोनम की पुलिस रिमांड बुधवार को खत्म हो रही है। शिलांग पुलिस सोनम को कोर्ट में पेश कर दोबार पुलिस रिमांड लेगी। यहां से जांच के लिए सोनम को इंदौर लाया जाएगा। सोनम हत्या के बाद इंदौर में जहां-जहां ठहरी थी, उसकी जांच की जाएगी।
हत्या के बाद इंदौर में ठोहरी थी सोनम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोनम राजा की हत्या के बाद इंदौर लौटी थी। देवास नाके में किसी फ्लैट या होटल में ठहरी थी। हत्या की साजिश सोनम ने इंदौर में रची थी। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद लौटकर सोनम राज से मिली थी और फिर लौट गई थी
Sonam Raghuvanshi Caseइसी बीच राजा के पिता का बयान भी सामने आया है, राजा रघुवंशी के पिता अशोक रघुवंशी ने कहा कि, “अगर सोनम रघुवंशी से सख्ती से पूछताछ की जाए तो मामले के कई तथ्य सामने आएंगे। एक महिला अकेले ऐसा नहीं कर सकती। इसमें और लोग भी शामिल होंगे।इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में कई खुलासे हो रहे हैं। इधर सोनम रघुवंशी को लेकर भी नई-नई बात सामने आ रही हैं। हाल ही में राजा रघुवंशी की मां और सोनम के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो सामने आया है। ये बातचीत राजा की हत्या से कुछ देर पहले की बताई जा रही है। बातचीत से पता चलता है कि सोनम ने इस दिन खास व्रत रखा था। इसके बाद राजा और सोनम की 11 मई को शादी हुई। दोनों के परिवार बहुत खुश थे। सोनम भी परिवार में घुल मिल गई और कभी अपनी साजिश का शक नहीं होने दिया। 16 मई को सुपर कॉरिडोर के कैफे में राजा की हत्या की साजिश रची गई। प्रेमी राज ने दोस्त विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को साथ में लिया। उसी रात छह घंटे तक फोन पर सोनम को हत्या की पूरी योजना समझाई गई। हत्या के पहले राज ने आरोपियों को 50 हजार, एक कीपैड, एक एंड्रॉइड मोबाइल और नई सिम दिलाई। ये सब चीजें आरोपियों ने सोनम को दे दी। इसी नंबर और फोन से सोनम शिलांग जाने के बाद तीनों के संपर्क में रही थी।



