Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
टेक्नोलोजी

Android 16: Google नें नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 को किया लॉन्च, धमाकेदार फीचर्स के साथ बदल जाएगा आपका स्मार्टफोन…

Android 16 Google ने अपना लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 लॉन्च कर दिया है। गूगल एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर सीयांग चाउ ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा करते हुए कहा कि यह कंपनी के डिजाइन कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाने के साथ-साथ नए मैटेरियल 3 एक्सप्रेसिव का मिश्रण होगा। यह ऑपरेटिंग सिस्टम अपने पिछले वर्जन के मुकाबले कई मायनों में बेहतर होगा। इसके अलावा यूजर्स को इसमें कई तरह के कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी मिलेंगे।

 

कितना बदल जाएगा आपका स्मार्टफोन?

गूगल के लेटेस्ट Android 16 में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। एक ऐप से आने वाले नोटिफिकेशन अब ग्रुप में दिखेंगे यानी यूजर्स को एक ही जगह ऐप से आने वाले सभी नोटिफिकेशन्स दिखाई देंगे। इसके अलावा यूजर्स को रियल टाइम में लाइव अपडेट्स मिलते रहेंगे।

इसके अलावा यूजर्स को भीड़ में भी क्लियर साउंड सुनाई देने के लिए माइक्रोफोन में बेहतर कंट्रोल मिलेगा। यही नहीं, हिअरिंग एड्स और अन्य डिवाइसेज के लिए नया एक्टिव कंट्रोल फीचर मिलेगा।

 

Read more Sonam Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्या कांड में सोनम का कबूलनामा : ‘हां, मैं भी हत्या की साजिश में शामिल थी’

 

 

फोन में मिलेगा एडवांस प्रोटेक्शन मोड

गूगल ने Android 16 में एडवांस प्रोटेक्शन मोड दिया है, जिसे कंपनी अब तक का सबसे तगड़ा मोबाइल डिवाइस प्रोटेक्शन बता रही है। चाउ ने आगे कहा कि यह डिवाइस सिक्योरिटी फीचर्स को और बेहतर करने का काम करेगा, ताकि साइबर अटैक से यूजर्स को बचाया जा सके। इसके अलावा खतरनाक ऐप्स, असुरक्षित वेबसाइट, स्कैम कॉल्स से भी यूजर्स को बेहतर प्रोटेक्शन मिलेगा।

Android 16 में गूगल ने जेमिनी एआई पर बेस्ड कुछ फीचर्स भी दिए हैं। इसमें HDR स्क्रीनशॉट्स, अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, आइडेंटिटी चेक समेत कई नए फीचर्स मिलेंगे। गूगल पिक्सल स्मार्टफोन के लिए Android 16 का अपडेट आज से जारी हो गया है। वहीं, अन्य ब्रांड्स के फोन के लिए यह अपडेट आने वाले कुछ सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

इन स्मार्टफोन में सबसे पहले आएगा Android 16

  1. Google Pixel 6
  2. Google Pixel 6a
  3. Google Pixel 6 Pro
  4. Google Pixel 7
  5. Google Pixel 7a
  6. Google Pixel 7 Pro
  7. Google Pixel 8a
  8. Google Pixel 8
  9. Google Pixel 8 Pro
  10. Google Pixel Fold
  11. Google Pixel 9a
  12. Google Pixel 9
  13. Google Pixel 9 Pro
  14. Google Pixel 9 Pro XL
  15. Google Pixel 9 Pro Fold

 

Related Articles

Back to top button