ऑटोमोबाइल

भारत में जल्द होगी लॉन्च Skoda Superb कार, मिलेंगे Mercedes से भी ज्यादा लक्सरी फीचर्स

भारत में लोगो के द्वारा कार्स का बहुत शौक किया जाता है . लोगो को कारो में घूमना बहुत पसंद है. लोगो को तगड़े फीचर्स एंड लुक वाली सारे बहुत पसंद आती है. इसलिए आज हम आपके लिए ऐसी ही एक कार की जानकारी लाय है. जानकारी के लिए आगे पढ़े-

भारतीय वहां बाजार जहा की एक से बढ़कर एक कार्स उपलब्ध है. कम्पनिया अपनी तगड़ी कारो से भारत के लोगो का दिल जीतती है. इसी के साथ भारत में फिर एक बार एक नई तगड़ी कार स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) को लॉन्च कर दिया गया है. सुपर्ब कंपनी की प्रीमियम सेडान है. जिसने भारत में फिरसे वापसी की है. कंपनी ने इसे 54 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है. साथ ही इसे सिर्फ एक फु्ल्ली फीचर्ड लोडेड एलएंडके वेरिएंट में पेश किया गया है.

भारत में जल्द होगी लॉन्च Skoda Superb कार, मिलेंगे Mercedes से भी ज्यादा लक्सरी फीचर्स

Skoda Superb का इंजन और पावरट्रेन

इस कार में आपको 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर, टीएसआई पेट्रोल इंजन मिलता है. यह फॉक्सवैगन ग्रुप का जाना-पहचाना इंजन है और 187bhp पावर के साथ ही 320 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है. साथ ही इसमें जबरदस्त 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा हुआ है जो इसके आगे के पहियों तक पावर पहुँचाता है.

यह भी पढ़े:- Ktm का मार्केट बंद करने आ गई Yamaha MT 15 की नई जबरदस्त फिचर्स वाली बाइक

Skoda Superb के आधुनिक फीचर्स

इस प्रीमियम सेडान में आपको 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मिलता है, जो की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है. इतना ही नहीं कंपनी ने इसमें वर्चुअल कॉकपिट के अलावा पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मसाज फंक्शन के साथ ड्राइवर सीट, रोल-अप सन विजर्स, 12-स्पीकर कैंटन ऑडियो सिस्टम और लेदर-रैप्ड गियर नॉब जैसे फीचर्स उपलब्ध कराती है.

खास बात तो ये है की इसमें कंपनी ने ग्राहक की सेफ्टी का बहुत ध्यान रखा है. इसके लिए इसमें पार्क असिस्ट, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, 9 एयरबैग्स, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल ब्रेक असिस्ट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एक्टिव टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही ये कार नए डिज़ाइन के 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ आती है जो की इस कार को और शानदार बनता है.

यह भी पढ़े:- आ रही है Honda Hornet की धासू लुक वाली जबरदस्त बाइक, बेहतरीन माइलेज के साथ

Related Articles

Back to top button