Sikandar Advance Booking: रिलीज से पहले सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने एडवांस बुकिंग में कर ली मोटी कमाई, ओपनिंग डे में मचाएगा धमाल…

Sikandar Advance Booking इस साल अब तक रिलीज हुई बड़ी फिल्मों में छावा ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश कराई है। अब एक और बड़ी फिल्म रिलीज की तैयारी कर रही है। सलमान खान स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ कल यानी 30 मार्च रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। रिलीज से पहले ही सिकंदर ने सुपरहिट के संकेत दे दिए हैं।
सिकंदर ने एडवांस बुकिंग शुरू होने के पहले दिन ही 12 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। अब दूसरे दिन की एडवांस कमाई के आंकड़ें आने अभी बाकी हैं। एडवांस कलेक्शन को देखते ही फिल्म की सफलता का अंदाजा लगाया जा रहा है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सिकंदर ने अपने 2डी शो से अनुमानित 5.66 करोड़ रुपये और आईमैक्स 2डी शो से अतिरिक्त 48.9 लाख रुपये कमाए हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 5.71 करोड़ रुपये है। हालांकि बुक की गई सीटों को ध्यान में रखते हुए फिल्म के ऑल-टाइम बॉक्स ऑफिस नंबर करीब 12.53 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
टिकिट की बढ़ी कीमतों के बाद भी दिखा उत्साह
Sikandar Advance Bookingअंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिकंदर को लेकर भारी उत्साह देखा गया है। विदेशों में एडवांस बुकिंग के कारण कथित तौर पर कुछ ही घंटों में टिकटें बिक गईं। यही बात भारतीय सिनेमाघरों के लिए भी सच है जहां नेटिज़ेंस ने बताया कि फिल्म के टिकट 700 रुपये से 2,100 रुपये के बीच की कीमतों पर बेचे जा रहे हैं। रिलीज़ से पहले फिल्म निर्माताओं ने सलमान और मुख्य महिला रश्मिका मंदाना पर आधारित रोमांटिक ट्रैक ‘हम आपके बिना’ रिलीज किया था। सिनेमाघरों के टिकिट की कीमतें बढ़ने के बाद भी इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है।