SI और ASI के निम्न पदों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें एलिजिबिलिटी डिटेल

Police SI and ASI Bharti : यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी का भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर व असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 921 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए यूपी पुलिस में एसआई (गोपनीय), पुलिस एएसआई (लिपिक) और पुलिस एएसआई (लेखा) के पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 7 जनवरी 2024 से शुरू होगी. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जनवरी 2024 तय की गई है.
वैकेंसी डिटेल
यूपी पुलिस की तरफ से जारी की गई वैकेंसी के अनुसार एसआई (SI) और एएसआई (ASI) की 921 वैकेंसी में से एसआई (गोपनीय) के 268 पद, पुलिस एएसआई (लिपिक) के 449 पद और पुलिस एएसआई (लेखा) के 204 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
Read more: सफला एकादशी आज, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और पारण समय
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की होनी चाहिए.
टाइपिंग स्किल-
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की हिंदी टाइपिंग स्पीड कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. जबकि इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
इसके अलावा उम्मीदवार की शॉर्टहैंड राइटिंग स्पीड कम से कम 80 शब्द प्रति मिनट होना अनिवार्य है.
साथ ही उम्मीदवार ने NIELIT से ‘O’ Level कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट हासिल किया हो.
एएसआई (लिपिक)
इस पद के लिए स्टेनोग्राफी/शॉर्ट हैंड की स्किल नहीं मांगी गई है.
एएसआई (लेखा)
एएसआई (लेखा) के पद के लिए हिंदी टाइपिंग स्पीड 15 शब्द प्रति मिनट तय की गई है.
आयु सीमा
Police SI and ASI Bharti : यूपी पुलिस में एएसआई पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 से 28 साल होनी चाहिए. लेकिन रिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.