इंडियन से वेस्टर्न तक श्वेता तिवारी के लुक कटीला देखकर होश खो बैठेंगे,देखे साथ में किनारों पर लगी फ्रिल गोल्डन गोटा पट्टी वर्क किया गया है आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे हमारे साथ
ऑरेंज कलर(Orange color)
श्वेता तिवारी ऑरेंज कलर की कॉलर वाली मिडी ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं. आउटफिट को कोर्सेट टच देने के लिए साथ में ब्लैक बेल्ट अटैच्ड है. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की हील पेयर की हैं और मिनिमम गोल्डन ज्वेलरी से लुक को पूरा किया है. उनका ये लुक ऑफिस के लिए बेस्ट रहेगा
चिकनकारी कुर्तियां(Chikankari Kurtis)
चिकनकारी कुर्तियां हर ओकेजन के पर अच्छी लगती हैं. फिर चाहे कॉलेज जाना हो, ऑफिस या फिर शॉपिंग. श्वेता तिवारी ने वाइट कलर की कॉटन की चिकनकारी वर्क कुर्ती पहनी है. एक्ट्रेस ने साथ में मैचिंग रिस्ट वॉच कैरी की है. मैट फिनिश मेकअप लुक और माथे पर छोटी सी बिंदी उनके लुक में एलिगेंस एड कर रही है
श्वेता तिवारी(shweta tiwari)
श्वेता तिवारी ने दोनों ही फोटो में ग्लिटर साड़ी कैरी की है. उनके ये दोनों ही लुक पार्टी परफेक्ट लग रहे हैं. ग्लिटर साड़ियां और गाउन इस वक्त काफी पसंद किए जा रहे हैं. अपनी गर्ल गैंग के साथ फेयरवेल करना है या फिर किसी का वेडिंग रिसेप्शन है. ग्लिटर साड़ी अच्छा लुक देती हैं
इंडियन से वेस्टर्न तक श्वेता तिवारी के लुक कटीला देखकर होश खो बैठेंगे,देखे
अफगानी स्टाइल(Afghani Style)
अफगानी स्टाइल फुल स्लीव्स वाले रेड कलर के हाई स्लिट गाउन में श्वेता तिवारी फेरीटेल लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपना लुक भी सिंपल सोबर रखा है. लाइट मेकअप में भी वह गॉर्जियस लग रही हैं. उनकी तरह गाउन किसी की वेडिंग पार्टी से लेकर डेट तक के लिए चुना जा सकता है