देश

Shivraj Singh Chouhan: बड़ा हादसा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 3 पुलिसकर्मी घायल…

Shivraj Singh Chouhan मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार दो सुरक्षा जवान घायल हो गए।मध्य प्रदेश भोजन

जानकारी के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान सीहोर से कन्नौद की ओर जा रहे थे। उनका यह दौरा गुजरात हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों से मुलाकात के लिए तय किया गया था। रास्ते में तेज रफ्तार और अचानक मोड़ के चलते काफिले की एक गाड़ी पलट गई।

 

मौके पर मचा हड़कंप

 

जैसे ही गाड़ी पलटी, काफिले में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। राहत की बात ये रही कि हादसे के समय शिवराज सिंह दूसरी गाड़ी में सवार थे और पूरी तरह सुरक्षित हैं।

 

पुलिस और प्रशासन सतर्क

 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया। घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और काफिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा की जा रही है।

 

मृतकों के परिवार से मिलने जा रहे थे शिवराज

 

Shivraj Singh Chouhanबताया जा रहा है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह गुजरात हादसे में मारे गए प्रदेश के लोगों के परिजनों से संवेदना जताने जा रहे थे, लेकिन सीहोर के पास ही ये हादसा हो गया, जिससे उनका काफिला कुछ देर के लिए रुक गया।

Related Articles

Back to top button