छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Share Market Today: लाल निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 130 अंक टूटा, निफ्टी भी 24,900 के नीचे…

Share Market Today शेयर बाजार में लगातार आज दूसरे दिन भी ठीक-ठाक ओपनिंग देखने को मिली है। सेंसेक्स 57 अंक चढ़कर 82,116 पर खुला, जबकि निफ्टी 51 अंक चढ़कर 24,996 पर खुला। बैंक निफ्टी 25 अंक मजबूत होकर 55,326 पर खुला। इस बीच IT और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मुनाफावसूली हावी हुई। चीन के कर्ज सस्ता करने के फैसले से एशियाई बाजारों के सेंटिमेंट भी अच्छे है। इधर कल अमेरिकी बाजारों में निचले स्तरों से शानदार सुधार देखने को मिला है।

रियल्टी सेक्टर के शेयर में तेजी

शुरुआती कारोबार में रियल्टी सेक्टर के शेयर तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई। वहीं निफ्टी ऑटो, फार्मा और मेटल भी हरे निशान में कारोबार करते नजर आया।

 

भारतीय बाजारों के लिए आज काफी अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में 100 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई। वहीं कल अमेरिकी बाजारों में निचले स्तरों से शानदार सुधार दिखा मूडीज द्वारा अमेरिका की रेटिंग में डाउनग्रेड के बावजूद, अमेरिकी बाजारों में जोरदार रिकवरी देखने को मिली। डाओ जोंस शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 450 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 275 अंकों की तेजी के बाद सपाट बंद होकर तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंचा।

चीन के कर्ज सस्ता करने के फैसले से एशियाई बाजारों के सेंटिमेंट भी अच्छे हुए। एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 72.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 37,649.55 के आसपास दिख रहा है।

 

Read more CG Latest News: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में EOW-ACB की बड़ी कार्रवाई, 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी…

 

 

Share Market Todayकमोडिटी बाजार में कच्चा तेल 65 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर सपाट रहा, जबकि सोना 15 डॉलर गिरकर 3,225 डॉलर के पास आ गया। घरेलू बाजार में सोने की कीमत 800 रुपए चढ़कर 93,300 रुपए के पास पहुंची और चांदी 125 रुपए बढ़कर 95,400 के ऊपर बंद हुई। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.26 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

Related Articles

Back to top button