Share Market Today: हरे निशान पर शेयर बाजार, Sensex 85400 के पार, Nifty 26100 अंक के करीब..

Share Market Today भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार सुबह कमजोर शुरुआत की, लेकिन कुछ ही मिनटों में ऐसा मोड़ आया जिसने निवेशकों का आत्मविश्वास वापस लौटा दिया। गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी ने अचानक रफ्तार पकड़ते हुए हरे निशान में शानदार एंट्री की। सुबह ग्लोबल संकेतों की कमजोरी के कारण सेंसेक्स 119 अंकों की गिरावट के साथ 84,987 स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी भी लगभग 43 अंकों की कमजोरी दिखाते हुए 25,950 पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन बाजार का मूड कुछ ही देर में बदल गया। सुबह 9:30 बजे तक सेंसेक्स 32 अंकों की बढ़त के साथ 85,139 पर और निफ्टी 9 अंकों की बढ़त के साथ 25,995 पर पहुंच गया। कुल मिलाकर 1253 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1505 गिरावट में रहे। बाजार का यह तेज पलटवार निवेशकों को उत्साहित कर गया। 11 बजे तक सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 85,450 के ऊपर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 110 अंक की तेजी है, ये 26,100 पर है।
इंडिगो के शेयरों में दबाव
एविएशन सेक्टर से आज बड़ी खबर इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन रही। कंपनी के शेयर 3% नीचे ट्रेड कर रहे थे। इसकी वजह इंडिगो की लगातार तीसरे दिन जारी ऑपरेशनल दिक्कतें हैं। देशभर में फ्लाइट लेट और कैंसलेशन ने एयरलाइन को मुश्किल में डाल दिया। पिछले दो दिनों में 250–300 उड़ानें रद्द होने से यात्रियों में नाराजगी बढ़ी। कंपनी ने बुधवार को माफी जारी की और कहा कि परेशानी अचानक हुई ऑपरेशनल चुनौतियों के कारण उत्पन्न हुई है।
HUL के शेयरों में भी हलचल
Share Market Todayहिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) भी आज चर्चा में रहा क्योंकि कंपनी 5 दिसंबर को अपने लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड क्वालिटी वॉल्स के डिमर्जर से पहले एक स्पेशल प्री-ओपन सेशन में शामिल होगी। इस डिमर्जर के तहत जिन निवेशकों के पास 5 दिसंबर को HUL के शेयर होंगे, उन्हें नई डीमर्ज्ड कंपनी के मुफ्त शेयर मिलेंगे। 1:1 अनुपात में मिलने वाले इन शेयरों ने निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है। डेरिवेटिव सेगमेंट में भी बड़ा असर देखा गया, क्योंकि HUL के सभी मौजूदा F&O कॉन्ट्रैक्ट्स आज यानी 4 दिसंबर के ट्रेड के अंत में एक्सपायर हो जाएंगे। कल से शेयर अलग मूल्य पर ट्रेड करेंगे



