Sharadiya Navratri: इस दिन से शुरु हो रहा है शारदीय नवरात्र? यहां जानें तिथि और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त..

Sharadiya Navratri शारदीय नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के 09 रूपों की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही विधिपूर्वक व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratri 2025) में मां दुर्गा की उपासना करने से साधक के जीवन में आने वाले सभी दुख और संकट दूर होते हैं। मां दुर्गा की कृपा सदैव बनी रहती है।
शारदीय नवरात्र 2025 डेट और टाइम (Sharadiya Navratri 2025 Start Date end Date)
वैदिक पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 22 सितंबर को रात 01 बजकर 23 मिनट पर हो रही है। वहीं, इस तिथि का समापन 23 सितंबर को रात 02 बजकर 55 मिनट पर होगा। ऐसे में 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरू होंगे। इसी दिन घटस्थापना की जाएगी।
दुर्गा अष्टमी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Durga Ashtami 2025 Date and Shubh Muhurat)
इस बार 30 सितंबर को दुर्गा अष्टमी (Durga Puja 2025) मनाई जाएगी। इसी दिन कन्या पूजन किया जाएगा।
आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत- 29 सितंबर को शाम 04 बजकर 31 मिनट पर
आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का समापन- 30 सितंबर को शाम 06 बजकर 06 मिनट पर
महानवमी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Mahanavami 2025 Date and Shubh Muhurat)
इस बार 01 अक्टूबर को महानवमी (Navami 2025 Date) का पर्व मनाया जाएगा। इसी दिन विधिपूर्वक कन्या पूजन किया जाएगा।
आश्विन शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की शुरुआत- 30 सितंबर को शाम 6 बजकर 06 मिनट पर
आश्विन शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का समापन- 01 अक्टूबर को रात 7 बजकर 01 मिनट पर
भूलकर भी न करें ये गलतियां
शारदीय नवरात्र की अष्टमी और नवमी तिथि पर घर और मंदिर की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।
Read more ITR Refund: ITR भरने के बाद Refund में देरी, जानिए कैसे पाएं रुका हुआ रिफंड का पैसा?
पूजा के समय काले रंग के कपड़े न पहनें।
Sharadiya Navratriकिसी से वाद-विवाद न करें।
किसी के बारे में गलत न सोचें।
बड़े-बुर्जुग और महिलाओं का अपमान न करें।
इसके अलावा तामसिक भोजन का सेवन करने से बचना चाहिए।