Seoni Road Accident:SF बटालियन की बस और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत

Seoni Road Accident सिवनी। मंडला स्टेट हाईवे में केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनागढा के समीप देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी अनुसार देर रात लगभग 1:00 बजे धनागढ़ा के समीप SF बटालियन की बस और निजी नेक्सन कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। SF 35 वी बटालियन मंडला के एसएफ जवानों की बस मंडला जिले के बीजाडांडी से CM कार्यक्रम की ड्यूटी कर छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना में CM ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। तभी सामने से अनियंत्रित नेक्सन कार आ गई जो सीधे बस से टकरा गई। बताया गया कि कार में मंडला निवासी परिवार नागपुर से इलाज करा कर लौट रहा था।
Seoni Road Accident बताया जा रहा है कि सड़क के गड्डो से अनियंत्रित होकर दोनों वाहन आपस में टकरा गई जिससे निजी वाहन के चालक सहित कार में सवार 03 लोगों की मौत हो जाने की खबर है। वहीं कार में सवार 02 अन्य लोग घायल है। SF बटालियन की बस में लगभग 35 जवान सवार थे जिनमें से कई जवान घायल हुए हैं जिनका उपचार केवलारी सिविल हॉस्पिटल में देर रात तक चलता रहा। जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफर भी किया गया है।



