धर्म

Sawan Special 2024: सावन के महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के अचूक उपाय

Sawan Special 2024: सावन के महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के अचूक उपाय आइये आज हम आपको बताते है इस सावन में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के अचूक उपायों के बारे में तो बने रहिये अंत तक-

Sawan Special 2024: सावन के महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के अचूक उपाय

Read Also: आधुनिक फीचर्स वाले Vivo X100 Pro 5G स्मार्टफोन मिलेगा अब कीमत में,देखे

इसमें कुछ विशेष वास्तु टिप्स फॉलो करने से लाभ होगा थोड़ी सावधानी भी बरतनी होगी आलोक कुमार ने बताया कि भगवान शिव को बेलपत्र और बेल का पौधा प्रिय है. शिव पुराण के अनुसार, जहां पर बेल का पौधा लगाते हैं, वह स्थान काशी के समान पवित्र होता है. वहां दरिद्रता नहीं आती है. बेल के पौधे को जल देने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और परिवार में सुख-समृद्धि आती है. वास्तु अनुसार बेल के पौधे को उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.

Sawan Special 2024: सावन के महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के अचूक उपाय

वहीं आप सावन माह के तिरोदसी और सावन माह के महारात्रि के दिन सुबह नहा-धोकर शमी का पौधा लगाएं. इसे घर के आंगन या बालकनी में लगाना अच्छा होता है. शमी का पौधा लगाने से पहले इसकी जड़ के नीचे एक सुपारी और एक सिक्का दबा दीजिए. शनिवार के दिन ही इस पौधे में छोटा सा शिवलिंग रखिए और पूरे सावन माह में रोज इस शिवलिंग पर जल या दूध अर्पित करें. इस उपाय से शनि का दोष दूर होगा और भगवान शिव भी प्रसन्न होंगे.

Sawan Special 2024: सावन के महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के अचूक उपाय

घर के पूजा स्थान पर आपको भगवान शिव या शिव परिवार की तस्वीर लगानी चाहिए. वास्तु अनुसार शिव परिवार के तस्वीर को उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. शिव परिवार पूर्णता का प्रतीक है. घर में शिव तांडव की मूर्ति या शिव जी के क्रोध वाली तस्वीर न लगाएं. अगर आप घर में शिवलिंग स्थापित करने की सोच रहे हैं तो सावन का महीना इसके लिए सबसे उत्तम है. लेकिन शिवलिंग की दिशा का ध्यान रखना भी जरूरी है. शिवलिंग को हमेशा घर के ईशान कोण अर्थात उत्तर और पूर्व के बीच की दिशा में रखना शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र में इस दिशा को बहुत ही शुभ माना गया है. यह दिशा देवी-देवताओं की दिशा मानी गई है. साथ ही सावन में ओम नमः शिवाय का जाप भी जरुर करें.

Related Articles

Back to top button