Finance news

Saving Tips: पैसे कैसे खर्च हो जाते है पता ही नहीं चलता तो पैसे बचाने का ये आसान और फायदेमंद तरीका अपनाये 

Saving Tips: पैसे कैसे खर्च हो जाते है पता ही नहीं चलता तो पैसे बचाने का ये आसान और फायदेमंद तरीका अपनाये 

Saving Tips: पैसे कैसे खर्च हो जाते है पता ही नहीं चलता तो पैसे बचाने का ये आसान और फायदेमंद तरीका अपनाये अगर आप सोचते हैं कि आपकी सैलरी कम है, और पैसे ज्यादा खर्च हो रहे है बचत नहीं हो पा रही है तो इस तरह से सेविंग करे। कई लोगो की  सैलेरी बहुत कम आती है ,जिसकी वजह से वह अपने बचत नहीं कर पाते है और पता ही नहीं चलता कहा कैसे पैसे खर्च हो गए। तो इससे छुटकारा पाने के लिए पढ़े पूरी खबर –

यह भी पढ़े :OnePlus के चाहने वालो की हुई बल्ले बल्ले Nord CE 4 का मॉडल अब आपके अपनी बजट में देगा धमाकेदार कैमरा क्वालिटी और शानदार फीचर्स

Saving Tips: पैसे कैसे खर्च हो जाते है पता ही नहीं चलता तो पैसे बचाने का ये आसान और फायदेमंद तरीका अपनाये

इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको बतायेगे कुछ आसान सेविंग टिप्स जिसकी मदद से आप सेविंग करके इमरजेंसी या कभी भी काम आने वाले काम के लिए आपको किसी और के सहारे न रहना पड़े और ना ही उधर मांगना पड़े। दोस्त या करीबी से बचत के बारे में अक्सर पुझा जाये तो हर किसी का एक ही जवाब आता है सैलरी इतनी कम है ,कैसे खर्च हो जाती है पता ही नहीं चलता तो पैसे कहां से बचाएंगे ।

पैसों की बात की जाये तो कभी भी बचत नहीं कर पाएंगे।अगर आप अधिक और कम सैलेरी कमाते हो तब भी आप आसानी से बचत कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ रूल्स बनाने होंगे ,किसी महाशय द्वारा एक कहावत कहि गयी है की  बूंद-बूंद से सागर भरता है। उसी तरह आपको भी एक एक रु का निवेश शुरू करना पड़ेगा। जैसे – अगर आप प्रति माह केवल 2,000 रुपये की बजट करते है ,तो  वार्षिक बचत 24,000 रुपये तक होगी।

अगर चार साल में आप ब्याज सहित 1 लाख रुपये से ज्यादा बचत कर लेते है। तो यह पैसे आपको इमरजेंसी या किसी भी काम आ सकते है। और आपको किसी से उधर मांगने और गिड़गिड़ाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Saving Tips: पैसे कैसे खर्च हो जाते है पता ही नहीं चलता तो पैसे बचाने का ये आसान और फायदेमंद तरीका अपनाये

पैसो की बचत करने के लिए आपको कुछ खास बातो को ध्यान में रखना जरुरी है जैसे फिजुली खर्चे से बचे और आप जो भी पैसा बचाते रहे हैं, वह एक तरह से आपकी  मंथली सैलेरी जितनी कमा सकते है। जैसे अगर आपको 500 मीटर की दुरी तक कही जाना हो तो इसके लिए ऑटो की बजाय पैदल जाये इससे आपकी एक्सरसाइज भी हो जाएगी और बॉडी भी फिट और ऑटो या बस के किराए के बचे हुए पैसे अपनी piggi बैंक या गुल्ल्क में सेविंग कर ले।

अगर आप फालतू खर्चो के आदि है तो आपको आपको फालतू खर्चे जैसे दिखावे के लिए अनावश्यक चीज़े खरीदने से बचना चाहिए। ककी इमरजेंसी कभी भी आ सकती है यह बात के नहीं आती है ,इसे लिए हमेसा फालतू खर्चे की जगह आने वाले समय के लिए थोड़ी सेविंग करके रखना आवश्यक है। यह आपके अचानक आ जाने वाले कामो में भी काफी मददगार होंगी।

हर महीने एक बजट तय करना चाहिए की आपको कितने राशि की बचत करना है।जिससे आपको सेविंग करने में काफी मदद मिलेगी और आप अधिक बचत कर पाएंगे। क्युकी आपको पहले से पता होता है कि कहां कितने पैसे लगने वाले है और कितने नहीं इस तरह आपके अनावश्यक खर्चे कम हो पाएंगे। अगर आप बजट योजना के प्रॉपर रूल फॉलो करेंगे तो महीने के आखरी में आपके हाथ में अच्छी खासी एक सैलेरी आ जाएगी।

यह भी पढ़े :CG NEWS: रायगढ़ जिले के लैलूंगा बस स्टैंड से जंगल मे खदेड़े गए हाथी ने गुस्से में आकर एक युवक को उतारा मौत के घाट

Related Articles

Back to top button