Satish Shah Passed Away: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सतीश शाह का निधन, 74 की उम्र में ली आखिरी सांस

Satish Shah Passed Away: बॉलीवुड और टीवी जगत के लिए आज एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर कॉमेडी एक्टर सतीश शाह का शनिवार को निधन हो गया. 74 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली. मिली जानकारी के मुताबिक, वो लंबे समय से किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और किडनी फेलियर के कारण उनका देहांत हो गया. मशहूर प्रोड्यूसर और IFTDA के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने इस बात की पुष्टि की है.
सतीश शाह भारतीय फिल्म और टेलीविजन जगत के जाने-माने एक्टर ने 25 अक्टूबर को आखिरी सांस ली है. 74 साल की उम्र में एक्टर ने दुनिया से अलविदा कह दिया. अशोक पंडित ने कहा, जी हां, सतीश शाह नहीं रहें. वो मेरे अच्छे मित्र थे. किडनी फेलियर के चलते उनका निधन हो गया है. अचानक उन्हें दर्द होने लगा और उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्हें दादर शिवाजी पार्क के हिंदुजा अस्पताल के जाया गया. वही उनका निधन हो गया.
घर लाया जाएगा शव
सतीश शाह का जाना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा लॉस है.उनका शव बांद्रा के उनके कलमवीर स्थित घर लाया जाएगा और फिर कल यानी 26 अक्टूबर को अंतिम संस्कार होगा. सतीश शाह भारतीय फिल्म और टेलीविजन जगत के जाने-माने अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. टीवी के साथ ही साथ उन्हें फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीता था.
टीवी से मिली थी पहचान
Satish Shah Passed Awayसतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने सेंट ज़ेवियर कॉलेज, मुंबई से अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर एफटीआईआई (फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1970 के दशक में फिल्मों से की, लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ से मिली, जिसमें उन्होंने हर एपिसोड में अलग-अलग किरदार निभाए थे. बॉलीवुड फिल्मों में उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कल हो ना हो’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘सत्यमेव जयते’ जैसी कई हिट फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं.



