Sarkari Naukri 2024:RPSC में ग्रुप इंस्ट्रक्टर, सर्वेयर और असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप एडवाइजर के पदों पर निकली वैकेंसी

Sarkari Naukri 2024: आजकल हर कोई सरकारी नौकरी करने का सपना देखता है। लेकिन, बढ़ती आबादी और कॉम्पिटिशन के दौर में ये हर किसी के बस की बात नहीं है। ऐसे में अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग में ग्रुप इंस्ट्रक्टर/ सर्वेयर/ असिस्टेंट अप्रेंटिस एडवाइजरी ग्रेड – II के 68 पदों के लिए भर्ती जारी की गई है, जिसके लिए आवेदन 17 सितंबर 2024 से शुरू होंगे। इसमें इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।
उम्मीदवार की योग्यता
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निकाले गए इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी बोर्ड से फिजिक्स/ केमिस्ट्री/ मैथमेटिक्स में हायर सेकेंडरी या मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/ बीटेक में तीन वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा।
उम्मीदवार का अनुभव
3-8 वर्ष तक का।
पद के अनुसार अलग-अलग।
हिंदी और राजस्थानी बोली की बेसिक जानकारी हो।
उम्मीदवार की आयु सीमा
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निकाले गए इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 1 जनवरी 2019 के अनुसार 21- 40 वर्ष होनी चाहिए। राजस्थान RPSC 2023 के अनुसार राजस्थान के पुरुष उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष और महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल,ओबीसी क्रीमी लेयर के लिए 600 रुपए आवेदन शुल्क तय किए गए हैं। वहीं, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एसटी,एसटी को 400 रुपए और करेक्शन चार्ज 500 रुपए तय किए गए हैं।
कैसे होगा चयन
इन पदों पर चयन ऑनलाइन/ऑफलाइन परीक्षा और फिर पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी।
कितनी होगी सैलरी
इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल L-12 के अनुसार फिक्स सैलरी दी जाएगी।
Sarkari Naukri 2024 कैसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
One Time Registration (OTR) पर क्लिक करें।
यदि Registration पहले ही करवा चुके हैं तो sso.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें।
अब नाम, डिग्री, आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करें।
आवेदन शुल्क जमा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन ‘सब्मिट’ पर क्लिक करें।
सब्मिट करते ही एप्लिकेशन नंबर जनरेट हो जाएगा इसके बाद प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखें।