Saree For Girls : इन लाइटवेट और मॉडर्न एम्ब्रॉयडरी वर्क की साड़ियों के आगे फीकी पड़ जाएगी डिज़ाइनर साड़ियां फेरेवल पार्टी से लेकर रेसप्शन ,पूजा पाठ हर जगह देगी स्टाइलिश और यूनिक लुक इस तरह की लाइटवेट साड़ियाँ लड़कियों पर बेहद खूबसूरत लगती है। यह साड़ियाँ काफी ट्रेंडिंग में चल रही है। देखे लेटेस्ट डिज़ाइन –
यह भी पढ़े :OnePlus का माथा फेरने आ गया Vivo का चार्मिंग स्मार्टफोन,फाडूं कैमरा क्वालिटी के साथ कंटाप बैटरी, जाने कीमत
Saree For Girls : इन लाइटवेट और मॉडर्न एम्ब्रॉयडरी वर्क की साड़ियों के आगे फीकी पड़ जाएगी डिज़ाइनर साड़ियां ,देखे डिज़ाइन
Saree For Girls : गर्ल्स के लिए लाइटवेट और मॉडर्न एम्ब्रॉयडरी वर्क की बेहतरीन साड़ियां बेस्ट ऑप्शन है ,इस खास कलेक्शन में आपको सीक्विन वर्क से लेकर शिमरी और फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियां आसानी से मिल जाएंगी। फेरेवल पार्टी में इस तरह की साड़ियाँ आपको अट्रैक्टिव और बोल्ड लुक देगी। और आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगी।
मॉर्निंग पार्टी से लेकर इवनिंग पार्टी तक में पहनने में काफी कम्फ़र्टेबल लगती है । एंगेजमेंट या फिर बैचलर पार्टी में पहनकर जाने के लिए भी ये साड़ियां एकदम परफेक्ट हैं। गर्ल्स के लिए खास कलेक्शन में आपको सीक्विन वर्क से लेकर शिमरी और फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियां देखने को मिल जाएंगी।
सिद्धिदाता जॉर्जेट साड़ी
जॉर्जेट की ये साड़ी भी बहुत लाइटवेट और सिंपल है ,इस सारी में आपको एक दम स्लिम फिट लुक देगी । 6 मीटर की साडी में आपको फ्लोरल प्रिंट डिजाइन बानी हुई है।इस साडी का कॉम्बिनेशन कुछ इस तरह होने पर बहुत ही नाजुक और एलिगेंट लुक देगी। इसकी कीमत लगभग 999 रूपये तक मिल जाएगी। इसमें आपको अलग अलग कलर्स मिल जायेगे। यह साडी काफी सिंपल है इसके लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें एक पतली बारीक़ गोल्ड की लेस दी गयी है।
ब्रह्मशक्ति साड़ी
इस तरह की साड़ियाँ पार्टी में काफी अच्छी लगती है ,साड़ी की कीमत 699 तक है। इसमें हम आपको कुछ कलर कॉम्बिनेशन बताये जो काफी अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बनाएगी। व्हाइट और बेज कलर की ये साड़ी दिखने में बिल्कुल सिंपल और लाइटवेट होती है। इस साड़ी को पहनकर आप बिल्कुल कंफर्टेबल फील कर सकेगी ,आप इस Party Wear Sarees को आसानी से पहन सकती है यह आपको किफायती दामों में अवेलेबल हो जाएगी। इस साड़ी में आपको बॉर्डर पर व्हाइट कलर का मोती की डिज़ाइन मिल जाएगी , इसमें आपको और कलर्स मिल जायेगे जैसे- बेज, ब्लैक, ब्लू, पिंक, पर्पल और टर्क्वाइज मौजूद है।
इस साड़ियों को आप अपने पार्टनर और फ्रेंड, सिस्टर किसी को भी गिफ्ट कर सकते है ,जो बेहद खूबसूरत लगेगी। इससे पहनकर अपने हुस्न का जलवा बिखेरे। हर कोई आपकी तारीफों के पल बांधते रह जायेगे। यह सॉफ्ट और कम्फ़र्टेबल फैब्रिक है।
यह भी पढ़े :Delhi News: गृह मंत्रालय में लगी आग… दस्तावेज जलकर खाक