कृषि समाचार

Sandalwood Tree Business: खेत में इन पेड़ो को लगाकर कमाए करोड़ो रूपये, एक लकड़ी देगी इतना मुनाफा

Sandalwood Tree Business: खेत में इन पेड़ो को लगाकर कमाए करोड़ो रूपये, एक लकड़ी देगी इतना मुनाफा

Sandalwood Tree Business: खेत में इन पेड़ो को लगाकर कमाए करोड़ो रूपये, एक लकड़ी देगी इतना मुनाफा : आप कोई खुद का बिजनेस करें जो भले आपका थोड़ा समय लेगा लेकिन उसके बाद फिर आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता है। आपको चन्दन की खेती के बारे में बताने वाले है। चंदन के पेड़ की खेती को आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के तौर पर देख सकते हैं। इसका एक-एक पेड़ 3-5 लाख रुपये का बिकता है। अगर आप 100 पेड़ लगाते हैं तो आप बहुत आराम से करोड़पति बन सकते है।

Sandalwood Tree Business: खेत में इन पेड़ो को लगाकर कमाए करोड़ो रूपये, एक लकड़ी देगी इतना मुनाफा

जमीन का चुनाव :

चंदन की खेती ऊसर, बंजर, धूस और पथरीली जमीन में आसानी से की जा सकती है। सफेद चंदन की खेती के लिए ऊंची जमीन होनी चाहिए। जलभराव क्षेत्र या जमीन में सफेद चंदन की खेती संभव नहीं है। सफेद चंदन की खेती के लिए दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। लाल दोमट मिट्टी में सफेद चंदन के पौधों का जबरदस्त तरीके से विकास होता है। चंदन के पेड़ रेतीले या बर्फीले वातावरण को छोड़कर, विभिन्न क्षेत्रों में पनप सकते हैं।

यह भी पढ़े :JIO लॉन्च करेगी 1500 रु से भी सस्ता JIO फ़ोन , WhatsApp से OTT चलेगा हर कुछ

समय अवधि :

आप पेड़ लगाकर तुरंत नौकरी छोड़ने का नहीं सोच सकते हैं। चंदन के पेड़ की खेती मुनाफे वाली तो है लेकिन आपको इसके लिए लंबा समय देना होगा। अगर पारंपरिक तरीके से अगर चंदन के पेड़ को उगाया जाए तो इसे पूरा तैयार होने में 20-25 साल का समय लग जाता है। हालांकि, ऑर्गेनिक तरीके से यह पेड़ 10-15 साल में तैयार हो सकता है। चंदन का पेड़ वैसे तो काफी कम देखभाल मांगता है लेकिन इसे तस्करों और जानवरों से बचाना महत्वपूर्ण होता है।

कितनी होगी आमदनी :

चंदन के एक पेड़ से किसान 5 से 6 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। कोई भी किसान अगर एक एकड़ में चंदन की खेती करना चाहता है तो वो एक एकड़ में करीब 600 पौधे लगा सकता है। ऐसे में अगर आप 600 पौधों से होने वाली कमाई की बात करें तो 12 साल में करीब 30 करोड़ रुपये तक हो सकते हैं। 

यह भी पढ़े :50MP कैमरा और 6GB रैम वाला Realme का ये तगड़ा स्मार्टफोन हो गया सस्ता, 11 हजार रुपये से कम में करें खरीदारी

Related Articles

Back to top button