Sambhal Accident: शादी की खुशियां मातम में बदली, दीवार से टकराई बारातियों से भरी बोलेरो, दूल्हा समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत..

Sambhal Accident उत्तर प्रदेश के संभल जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, दूल्हे की तेज रफ्तार कार दीवार से टकरा गई। इस हादसे में दूल्हा समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत (Groom Died Road Accident) हो गई। बारात संभल जिले से बदायूं जा रही थी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
बदायूं से बिल्सी जा रही थी बारात
बताया जा रहा है कि जुनावई थाना क्षेत्र के गांव हरगोविंदपुर से बारात बदायूं जिले के बिल्सी के लिए निकली थी। परिजनों ने खुशी-खुशी बारातियों को दुल्हन को लाने के लिए रवाना किया था लेकिन घर से निकले महज दस मिनट (Groom Died Road Accident) बाद ही कार जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दूल्हा समेत 8 लोगों की मौत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संभल एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि सड़के हादसे में मरने वाले की संख्या 5 से बढ़कर 8 हो गई है। दूल्हा समेत 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। (Groom Died Road Accident) 2 लोगों की हालत अभी भी गंभीर है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Sambhal Accidentमृतकों की पहचान दूल्हा सूरज पाल (20), उसकी बहन कोमल (15), चाची आशा (26), चचेरी बहन एश्वर्या (3), चचेरे मामा हींगवाड़ी निवासी सचिन (22), सचिन की पत्नी मधु (20) ममेरा भाई खुर्जा निवासी गणेश (2) पिता देवा, गांव निवासी चालक रवि (28) की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गई।