खाना खजाना

Sabudana khichdi Recipe: बनाये बिल्कुल आसान और झटपट तरीके से,जाने बनाने का सही तरीका

बनाये बिल्कुल आसान और झटपट तरीके से

Sabudana khichdi Recipe: बनाये बिल्कुल आसान और झटपट तरीके से,जाने बनाने का सही तरीका  साबूदाना सबसे ज़्यादा लोग व्रत के समय खाना पसंद करते हैं। इसमें स्टार्च की मात्रा होती है, जो आपका पेट लंबे समय तक भरा रखती है। हल्के मसालों में तैयार किया गया सागो या साबूदाना नवरात्रि में खाया जाता है। नवरात्रि के दौरान साबूदाने की खिचड़ी खूब चाव से खाई जाती है आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे 

Sabudana khichdi Recipe: बनाये बिल्कुल आसान और झटपट तरीके से,जाने बनाने का सही तरीका

Read Also: Baby Names: आप भी छोटी बच्ची का नाम ढूंढ रहे है तो देखे ये परफेक्ट नाम और अर्थ,जाने

साबूदाना खिचड़ी की सामग्री

  • 1 कप साबूदाना
  • (छीलकर हल्की भुनी हुई और कुटी हुई) 1/2 कप मूंगफली
  • 2 टेबल स्पून घी
  • 1 टी स्पून जीरा
  • 3-4 साबुत लाल मिर्चः
  • एक टहनी कढ़ी पत्ता
  • 2 टी स्पून सेंधा नमक
  • 1 टी स्पून मिर्च पाउडर
  • 1 टेबल स्पून हरा धनिया
  • 1 टी स्पून हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
  • 1 टेबल स्पून नींबू का रस

Sabudana khichdi Recipe: बनाये बिल्कुल आसान और झटपट तरीके से,जाने बनाने का सही तरीका

साबूदाना खिचड़ी बनाने की वि​धि

साबूदाना को पानी से साफ करके पानी में एक घंटे के लिए भिगोकर रख दें। ध्यान रहे पानी साबूदाना से तीन सेंटीमिटर ऊपर होना चाहिए। छन्नी में छान लें।एक मोटे कपड़े पर एक घंटे के लिए फैलाकर छोड़ दें। साबूदाना से पानी पूरी तरह निकल जाना चाहिए, वरना बनाते समय साबूदाना चिपकने लगेगा।अब साबूदाना, मूंगफली, नमक और मिर्च पाउडर को एक साथ मिलाएं। एक पैन में घी गर्म करें। उसमें जीरा, लाल मिर्च और कढ़ी पत्ते को तड़का लगाएं।जब मिर्च हल्के गाढ़े रंग की हो जाए, तो इसमें साबूदाना डालें। हल्की आंच पर पकाएं। थोड़ी देर पका लेने के बाद इसे आंच से उतार लें।ऊपर से नींबू का रस डालकर मिलाएं। गार्निशिंग के लिए हरा धनिया और हरी मिर्च का इस्तेमाल करें। सर्व करें।

Related Articles

Back to top button