देश

PM मोदी ने की पुतिन से बात, जानें एक-दूसरे से क्या बोले

Russia Ukraine war Updated: नई दिल्ली: युद्ध के चलते जारी तनाव के बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बात की है.

पीएम मोदी ने ली घटनाक्रम की जानकारी

राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन के संबंध में हाल के घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने अपने लंबे समय से दृढ़ विश्वास को दोहराया कि रूस और नाटो समूह के बीच मतभेदों को केवल ईमानदार और ईमानदार बातचीत के माध्यम से ही सुलझाया जा सकता है.

पीएम मोदी ने की युद्ध खत्म करने की अपील

प्रधानमंत्री ने हिंसा की तत्काल समाप्ति की अपील की और राजनयिक वार्ता और वार्ता के रास्ते पर लौटने के लिए सभी पक्षों से ठोस प्रयास करने का आह्वान किया.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन में रूस के खूनी कदम के खौफनाक VIDEO आए सामने.. देखें वीडियो

भारतीय छात्रों के मुद्दे पर ये बोले पुतिन

Russia Ukraine war Updated: प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से छात्रों की सुरक्षा के संबंध में भारत की चिंताओं के बारे में रूसी राष्ट्रपति को भी अवगत कराया और बताया कि भारत उनके सुरक्षित निकास और भारत लौटने को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है.

संपर्क में रहेंगे अधिकारी

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि उनके अधिकारी और राजनयिक दल सामयिक हित के मुद्दों पर नियमित संपर्क बनाए रखेंगे.

 

आपको बता दे कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी भीषण युद्ध के बीच अमेरिकी मीडिया ने बड़ा दावा किया है. 3 बड़े अमेरिकी अधिकारियों से बातचीत का हवाला देते हुए अमेरिकी मीडिया ने कहा कि अमेरिकी सरकार का मानना है, रूस कुछ ही दिनों में यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा कर लेगा और फिर प्रतिरोध को बेअसर कर देगा.

Related Articles

Back to top button