देश

Rozgar Mela: PM मोदी ने रोजगार मेले में 71 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र…

PM Modi distributed appointment letters to 71 thousand youth in the employment fair...

Rozgar Mela पीएम मोदी ने आज नवनियुक्त 71 हजार से अधिक कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, मैं कल देर रात ही कुवैत से लौटा हूं, वहां मेरी भारत के युवाओं से, प्रोफेशनल्स से लंबी मुलाकात हुई, काफी बातें हुईं। अब यहां आने के बाद मेरा पहला कार्यक्रम देश के नौजवानों के साथ हो रहा है, ये सुखद संयोग है।

 

आज देश के हजारों युवाओं के लिए जीवन की एक नई शुरुआत हो रही है। आपका वर्षों का सपना पूरा हुआ है, वर्षों की मेहनत सफल हुई है। 2024 का ये जाता हुए साल, आपको और आपके परिवार को नई खुशियां देता हुआ जा रहा है। मैं आप सभी युवाओं और आपके परिवारों को अनेक-अनेक बधाई देता हूं।

 

Read more भारत के इस राज्य मे आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

 

 

Rozgar Melaभारत के युवाओं के सामर्थ्य और प्रतिभा का भरपूर उपयोग हमारी सरकार की प्राथमिकता है। रोजगार मेलों के जरिए हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है। आज भी 71,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। बीते एक डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओं को हमारी सरकार ने पक्की सरकारी नौकरी दी है। आज भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वो हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button