टेक्नोलोजी

Royal Enfield Classic 650 की शुरू हुई टेस्टिंग, जानें किस दिन होगा लॉन्च…

New Royal Enfield Bike: रॉयल एनफील्ड अगले कुछ वर्षों में कई नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जिसमें 350cc से 650cc तक के कई नए मॉडल शामिल होंगे. कंपनी ने अपनी इस योजना के तहत छह नई 650cc मोटरसाइकिलों के डिजाइन को तैयार किया है, जिनमें शॉटगन 650, हिमालयन 650, बुलेट 650, क्लासिक 650, स्क्रैम्बलर 650 और एक रेट्रो स्टाइल वाली कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रेसिंग बाइक शामिल है. शॉटगन 650 और स्क्रैम्बलर 650 की कई स्पाई तस्वीरें और वीडियो पहले ही देखने को मिल चुके हैं. कंपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की टेस्टिंग भी शुरू कर चुकी है. स्पाई तस्वीरों का पहला सेट इंटरनेट पर सामने आया है, जिससे इसके कई डिज़ाइन एलिमेंट्स का पता चलता है.

 

 

डिजाइन

 

काले रंग में रंगे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 के टेस्टिंग म्यूल में दोनों तरफ पोजिशन लाइट के साथ एक रेट्रो-स्टाइल राउंड शेप्ड हेडलाइट है. इसमें क्लासिक 350 के समान, इसमें एक ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और एक स्प्लिट सीट दी गई है. टेस्टिंग मॉडल में वायर स्पोक व्हील्स देखे गए हैं. साथ ही इसमें एक लंबा मडगार्ड, स्ट्रेट ड्राइव हैंडलबार और सेंटर-सेट फ़ुटपेग भी दिए गए हैं. इसके रियर में एक राउंड शेप्ड टेललैंप और डुअल पीशूटर एग्जॉस्ट दिए गए हैं.

फीचर्स

 

फिलहाल इसकी कोई और डिटेल अभी सामने नहीं आई है, हालांकि इसमें कलर टीएफटी डिस्प्ले, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नेविगेशन डिस्प्ले, दो ट्रिप मीटर और क्लासिक 350 वाला स्विचगियर देखने को मिल सकता है. यह नई 650cc बाइक क्रूजर टेलीस्कोपिक से लैस हो सकती है. इसमें फ्रंट फोर्क्स और रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें पावर फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलने की संभावना है. इस बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ स्टैंडर्ड डुअल-चैनल एबीएस देखने को मिलेगा.

 

इंजन

 

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 वाले ही 648cc, ऑयल-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. यह इंजन 7250 rpm पर 47 bhp की पॉवर और 5250 rpm पर 52Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

 

Read more CG News : राइस मिल में लगी भीषण आग, लाखों का धान जलकर खाक….

 

 

कब होगी लॉन्च

 

New Royal Enfield Bike: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन  इसके 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है.

 

Related Articles

Back to top button