खेल

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने कर दिया MI छोड़ने का ऐलान,खुद किया कन्फर्म,जाने अपडेट

Rohit Sharma कोलकाता: में इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रही मुंबई इंडियन्स का मुकाबाला आज कोलकाता नाइटराइडर्स में होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मैच कोलकाता में खेला जाएगा। हालांकि मुंबई के लिए ये मैच महज एक औपचारिकता मात्र है। लेकिन मैच से पहले सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रोहित शर्मा अपने करीबी मित्र और केकेआर के मेंटर अभिषेक नायर से अपना दर्द बयां करते हुए नजर आ रहे हैं। केकेआर ने इस वीडियो को सबसे पहले अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया था, लेकिन जैसे ही बवाल कटा इसे डिलीट कर दिया गया। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।

सामने आए वीडियो में आप सुन सकते हैं कि रोहित शर्मा कह रहे हैं ‘एक-एक चीज चेंज हो रहा है…वो उनके ऊपर है…जो भी है वो मेरा घर है भाई, वो टैंपल (मंदिर) जो है ना मैंने बनवाया है…भाई मेरा क्या, मेरा तो ये लास्ट है…’ हालांकि फैन्स के पब्लिक के बीच रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में आवाज साफ सुनाई नहीं दे रहा है, लेकिन गौर से सुनने पर दोनों की बातचीत समझ में आ जाएगी। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा अगले सीजन में मुंबई के साथ नहीं नजर आएंगे।

बता दें, मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली थी। हिटमैन की जगह हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया गया था, जिसे एमआई ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था। रोहित से कप्तानी छीने जाने वाली बात एमआई के फैंस अभी तक पचा नहीं पाए है, यही वजह है जिस मैदान पर मुंबई इंडियंस की टीम खेलने जाती है वहां रोहित शर्मा के लिए भरपूर सपोर्ट देखने को मिलता है, वहीं हार्दिक पांड्या के खिलाफ हूटिंग होती है।

Rohit Sharma इन सभी चीजों का असर आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के परफॉर्मेंस पर भी पड़ा। यही वजह है एमआई इस साल टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। मुंबई इंडियंस ने अभी तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को 4 ही जीत मिली है। एमआई पॉइंट्स टेबल में 9 वें पायदान पर है।

https://twitter.com/YagnikShashank/status/1789164384029151642?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1789164384029151642%7Ctwgr%5E43fd42c9057ecf16231d3788a3256b1fa5cd443e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fipl-2024%2Frohit-sharma-left-mumbai-indians-he-confirmed-2505192.html

 

 

Related Articles

Back to top button