छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
RGHNEWS ब्रेकिंग:- छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के गाड़ी को तेज रफ्तार हाइवा ने मारी टक्कर, सीने में आई चोट…!!!*

धमतरी। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर के गाड़ी को एक तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी है. जानकारी के मुताबिक अजय चंद्राकर भखारा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. कार्यक्रम के बाद भखारा के ही बीजेपी कार्यालय जाने के लिए थे. इसी बीच हादसे का शिकार हो गए.
इस हादसे में विधायक अजय चंद्राकर की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. फिलहाल विधायक सुरक्षित हैं. उनको ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है. सीने में दर्द है. इस दौरान उनके साथ PSO और ड्राइवर सहित चार लोग सवार थे. हादसे में विधायक अजय चंद्राकर बाल-बाल बच गए हैं.