खेल

RCB vs KKR IPL: IPL में आज बेंगलुरु और कोलकाता का मुकाबला, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11…

RCB vs KKR IPL भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव खत्‍म होने के बाद एक बार फिर आईपीएल 2025 शुरू होने जा रहा है। आज शनिवार 17 मई को इसकी शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के मुकाबले से होगी। ये मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्‍नस्‍वामी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। 16 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने वाली आरसीबी जहां प्‍लेऑफ में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी तो वहीं 12 मैचों में 11 अंक जुटाने वाली केकेआर के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है। अगर कोलकाता हारी तो वह प्‍लेऑफ से बाहर हो जाएगी। ऐसे में इस अहम मैच से पहले जानते हैं कि इन दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है? जाएंगी।

आरसीबी बनाम केकेआर हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों का आमना-सामना अभी तक कुल 35 बार हुआ है। जिसमें से आरसीबी को 15 मैचों में जीत नसीब हुई है तो वहीं केकेआर ने 20 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस तरह अभी तक केकेआर का पलड़ा ज्‍यादा भारी है।

बारिश बन सकती है सबसे बड़ी चुनौती

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में मौसम सबसे बड़ी बाधा बन सकता है। मैच के समय के दौरान 25% बारिश की संभावना जताई गई है। तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 91% तक रहने की संभावना है। अगर मैच बारिश के कारण बाधित होता है या रद्द होता है, तो केकेआर के लिए स्थिति और भी मुश्किल हो जाएगी।

 

Read more Chhattisgarh Top News: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ी लापरवाही, कलेक्टर 20 से अधिक कर्मचारियों को थमाया नोटिस…

 

 

RCB vs KKR दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11

जैकब बेथेल / फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी / जोश हेजलवुड, यश दयाल.

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन

 

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11

RCB vs KKR IPLरहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.

इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षित राणा

Related Articles

Back to top button