Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
शिक्षा

RBI में ऑफिसर पदों पर निकली वैकेंसी, तुरंत करें आवेदन…

RBI बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 291 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 21 से 30 वर्ष आयु वर्ग के स्नातक उम्मीदवार 9 जून तक भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के साथ रिटर्न टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
क्षमता
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ग्रेड बी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही ग्रेजुएशन में 60 फीसदी अंक होना जरूरी है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 01 मई 2023 को 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। वहीं, 30 वर्ष से कम आयु के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। हालांकि आरक्षण के दायरे में आने वालों को उम्र में छूट दी जाएगी।
रिक्ति विवरण
भारतीय रिजर्व बैंक में अधिकारी ग्रेड बी जनरल के पद के लिए 222 सीटें हैं। इसके अलावा आर्थिक एवं नीति अनुसंधान विभाग में डीईपीआर के 38 पदों पर भर्ती होगी। जबकि 31 पद डीएसआईएम के लिए हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक में पात्र अधिकारियों का चयन दो चरण की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
वेतन
भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने पर उम्मीदवारों को मूल वेतन के रूप में 55,200 रुपये से 1,16,914 रुपये दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
RBIआधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
यहां होमपेज पर अपॉर्च्युनिटीज नाम के सेक्शन पर क्लिक करें।
अब वैकेंसी सेक्शन पर क्लिक करें।
आरबीआई ग्रेड बी अधिकारी भर्ती 2023 नोटिस का चयन करें।
अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें और अपने सभी आवश्यक विवरण भरें।
आवश्यक दस्तावेजों और फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।

Related Articles

Back to top button