खेल

रवींद्र जडेजा ने रचा नया इतिहास, 3000 रन, 250 से ज्यादा विकेट लेने वाले बने तीसरे भारतीय

रवींद्र जडेजा ने रचा नया इतिहास, 3000 रन, 250 से ज्यादा विकेट लेने वाले बने तीसरे भारतीय

रवींद्र जडेजा ने रचा नया इतिहास, 3000 रन, 250 से ज्यादा विकेट लेने वाले बने तीसरे भारतीय : भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार (15 फरवरी) से शुरू हुए टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर ने मुश्किल में शतक बनाया और एक खास क्लब में अपनी जगह पक्की की।

रवींद्र जडेजा ने रचा नया इतिहास, 3000 रन, 250 से ज्यादा विकेट लेने वाले बने तीसरे भारतीय

रवीन्द्र जडेजा :

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से जारी है। भारत अभी तक मजबूत स्थित में नजर आ रहा है ऑलराउंडर रवि अश्विन ने 500 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में एक और अध्याय जोड़ दिया है। और, अब रवीन्द्र जडेजा के नाम क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में नई उपलब्धि दर्ज हो गई है।

यह भी पढ़े :जल्दी करे आवेदन सीएपीएफ और सब इंस्पेक्टर के पदों की भर्ती शुरू , जानिए पूरी जानकारी

जडेजा ने जड़ा करियर का तीसरा शतक :

राजकोट में चल रहे तीसरे टेस्ट में जडेजा ने स्टोक्स के अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज टॉम हार्टली को भी अपना शिकार बनाया। इससे पहले गुरुवार को बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बल्ले से अपना कौशल दिखात हुए टेस्ट फॉर्मेट में 3000 से ज्यादा रन और 250 से अधिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे।

3000 रन, 250 से ज्यादा विकेट :

जडेजा ने अब तक भारत का प्रतिनिधिक्व करते हुए 70 मैचों में 3003 रन बनाए हैं और 280 विकेट झटके हैं. वहीं, पूर्व कप्तान  कपिल देव 131 मैचों में 5,248 रन और 434 विकेट के साथ इस लिल्ट में टॉप पर काबिज हैं, जबकि अश्विन ने अब तक 98 मैचों में 3,271 रन बनाए हैं और 500 विकेट लिए हैं।.

यह भी पढ़े :Maruti Suzuki Aircopter: मारुति सुजुकी ला रही इलेक्ट्रिक ‘हेलीकॉप्टर’, पायलट सहित तीन यात्रियों को ले जाने की होगी क्षमता

Related Articles

Back to top button