कोरोना न्यूज

रंग बिरंगे फूलो की खेती कम लागत में बना देंगी मालामाल,जाने इसे करने का सही तरीका

रंग बिरंगे फूलो की खेती कम लागत में बना देंगी मालामाल

रंग बिरंगे फूलो की खेती कम लागत में बना देंगी मालामाल,जाने इसे करने का सही तरीका फूलो की खेती हर महीने की जाती है आपने देखा होगा की हर महीने शादी हो कोई फंग्शन हो सभी में फूलो की अधिक मात्रा में सजवावत होती है जिससे की फूलो मांग अधिक मात्रा में होती है अगर आपको भी करना है फूलो की खेती तो हमारे साथ अंत तक बने रहे

रंग बिरंगे फूलो की खेती कम लागत में बना देंगी मालामाल,जाने इसे करने का सही तरीका

Also Read: मुश्किल से बनी ये फिल्म हीरों ने घर बेचकर बनाई फिल्म जीते 2 नेशनल अवॉर्ड ,जाने

फूलों के बिजनेस में ऐसे है बंपर कमाई(This is how you can earn a bumper profit in the flower business)

देश में फूलों का एक बड़ा बाजार है. महज 50 हजार से एक लाख रुपये की लागत से इसे शुरू किया जा सकता है. विशेष बात यह है कि फूलों के इस बिजनेस को 1000 से 1500 वर्ग फीट में किया जा सकता है. फूल कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि खेती के बजाय फूलों के कारोबार से जुड़ रहे हैं तो स्मॉल अमाउंट की जरूरत होती है इसके लिए जगह की बात करें तो 1000 से 1500 वर्ग फीट ही कारोबार करने के लिए पर्याप्त है. इसके अलावा फूलों को तरोताजा रखने के लिए एक फ्रिज की जरूरत पड़ती है

रंग बिरंगे फूलो की खेती कम लागत में बना देंगी मालामाल,जाने इसे करने का सही तरीका

इतनी मैनपॉवर की पड़ती है जरूरत(So much manpower is required)

यदि फूलों का कारोबार करने का मन है तो इसके लिए कुछ मैनपॉवर की जरूरत भी पड़ती है. मसलन, फूलांे की पैकिंग, डिलेवरी के लिए लोगों की जरूरत पड़ सकती है. जिन किसानों ने फूलों की खेती कर रखी है. उनसे खरीदारी करने के लिए भी सहकर्मियों की जरूरत पड़ेगी. अलग अलग मौकों पर अलग अलग तरह के फूलांें की तरह जरूरत होती है. सभी तरह के फूलों का प्रबंध कारोबारी को करना पड़ेगा. फूलों को काटने, बांधने और गुलदस्ता बनाने के लिए भी कई उपकरणों की जरूरत पड़ेगी

Related Articles

Back to top button