Rajiv Yuva Mitan Club Yojana close: छत्तीसगढ़ में बंद हो जाएगी भूपेश की ये योजना
Rajiv Yuva Mitan Club Yojana close छत्तीसगढ़ की नई सरकार यानी बीजेपी सरकार अब अपने कार्यकाल में मोदी की गारंटी पर किए वादा को पूरा करने में जुटी हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि पिछले सरकार में लागू की गई राजीव युवा मितान क्लब योजना को बीजेपी सरकार बंद करने जा रही है।
राजीव युवा मितान क्लब को बंद किए जाने को लेकर ओपी चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री चौधरी ने कहा कि यह भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ था। कभी राजीव जी के नाम पर कभी इंदिरा जी के नाम पर योजना चला रही है। इनकी सोच और विचार कभी गांधी परिवार के बाहर जा ही नहीं सकती।
Read more: 20 हजार से कम में ख़रीदे बेस्ट सेलिंग बाइक Hero Splendor Plus, ज्यादा के माइलेज और लुक भी होगा तगड़ा
भ्रष्टाचार का जरिया बनाने के लिए ये इस प्रकार की योजनाएं चलाते रहते हैं। इसलिए हर भ्रष्टाचारी योजना जो कांग्रेस सरकार शुरू की थी उनकी हम समीक्षा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता के हित में निर्णय ले रहे हैं और लेते रहेंगे।
Rajiv Yuva Mitan Club Yojana close आपको बता दें कि 5 फरवरी से बीजेपी सरकार की दूसरा विधानसभा सत्र होने को है। जिसमें इस पर चर्चा की जाएगी। वही पिछली सरकार में चल रहे योजना को लेकर भी चर्चा होगी।