देश

Raja Hatyakand: राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम के खिलाफ मिले बड़े सबूत, सोनम ने राज को हत्या के लिए किया था ब्लैकमेल…

Raja Hatyakand  इंदौर के चर्चित राजा हत्याकांड में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। SIT (Special Investigation Team) को जांच के दौरान राज और सोनम की आपसी चैट मिली है, जिससे केस की दिशा पूरी तरह बदल गई है।

 

सोनम कर रही थी ब्लैकमेल

जांच में सामने आया है कि सोनम लगातार राज को ब्लैकमेल कर रही थी। वह उसे किसी बात को लेकर दबाव में रखे हुए थी और बार-बार मानसिक तनाव दे रही थी।

 

चैट में हत्या के लिए उकसाने की बात

राज और सोनम के बीच 13 मई को हुई चैट में सोनम ने सीधे तौर पर राज को उकसाने वाले मैसेज भेजे थे। शादी के सिर्फ दो दिन बाद ही उसने राज को लिखा,

 

मैं थक गई हूं, राजा को मार डाल, वरना मैं कुछ कर लूंगी।”

शादी के बाद से ही बिगड़ने लगा था रिश्ता

राजा और सोनम की शादी हाल ही में हुई थी। लेकिन शादी के दो दिन बाद ही ऐसे मैसेज सामने आना यह दिखाता है कि दोनों के रिश्ते में गहरी खटास आ चुकी थी और मानसिक दबाव की स्थिति बन चुकी थी।

 

पुलिस की जांच तेज

Raja HatyakandSIT अब इस चैट को आधार बनाकर जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस का मानना है कि इस चैट से यह साबित हो सकता है कि सोनम ने राजा को उकसाया या किसी साजिश में शामिल थी। आने वाले समय में इस केस में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

 

 

DIG डेविस एन आर मार्क के ऑन कैमरा बयान ने इस केस को एक नया मोड़ दे दिया है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या सोनम ही इस मर्डर की मास्टरमाइंड थी या फिर राज कुशवाहा ने सबकुछ प्लान किया?

 

इससे पहले शिलांग के एसपी ने बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया कि मेघालय पुलिस के पास सोनम रघुवंशी और अन्य आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत हैं, जो साबित करते हैं कि वे हत्याकांड में शामिल थे. मेघालय पुलिस ने सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह का आमना-सामना करवाया, जिसके बाद सोनम ने अपने पति राजा की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली.

 

मेघालय पुलिस के ‘ऑपरेशन हनीमून’ के तहत 23 मई को शिलांग के सोहरा में राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी. पुलिस ने गिरफ्तार सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की. जांच में 42 सीसीटीवी फुटेज, आकाश राजपूत की खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट और गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से बरामद हत्या के हथियार जैसे पुख्ता सबूत सामने रखे गए. इन सबूतों के दबाव में सोनम टूट गई और उसने कबूल किया कि उसने राज कुशवाहा और तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची.

 

Raja Hatyakandपुलिस जांच में सामने आया कि सोनम ने हनीमून के बहाने राजा को सोहरा के सुनसान इलाके में ले जाया गया. पहले से तय साजिश के मुताबिक सुपारी किलर्स ने राजा की हत्या कर दी. उसके कुछ देर बाद सोनम ने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से दोपहर 2:15 बजे ‘सात जन्मों का साथ है’ पोस्ट कर जांच को भटकाने की कोशिश की. पुलिस ने सोनम को हत्यारों के साथ क्राइम सीन से 10 किलोमीटर दूर बातचीत करते हुए सीसीटीवी में देखा.

 

Related Articles

Back to top button