Raipur-Visakhapatnam New Flight:हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज, रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए 31 मार्च से नई फ्लाइट शुरू, जानिए कितना होगा किराया…

Raipur-Visakhapatnam New Flight: छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बजट एयरलाइन इंडिगो ने रायपुर-विशाखापट्टनम-रायपुर रूट पर 31 मार्च से नई फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही, रायपुर से इंदौर, भोपाल और प्रयागराज के लिए भी नई उड़ानें शुरू की जा रही हैं।
इसका शेड्यूल भी इंडिगो ने जारी कर दिया है। इसी के साथ ही रायपुर से हवाई यात्रा के दौरान किराया भी कम हो जाएगा। इसको लेकर भी जानकारी दी गई है। नए शेड्यूल के अनुसार अब प्रदेश के यात्री आसानी से विशाखापट्टनम समेत अन्य राज्यों में आसानी से जा सकेंगे। फ्लाइट की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। इसका फायदा अब उनको मिलने वाला है।
Raipur-indore Flightभोपाल घर
रायपुर-विशाखापट्टनम फ्लाइट शेड्यूल
रायपुर से विशाखापट्टनम: सुबह 8:50 बजे (पहुंचेगी 10:20 बजे)
विशाखापट्टनम से रायपुर: सुबह 11:00 बजे (पहुंचेगी 12:30 बजे)
उड़ान दिवस: सोमवार से शुक्रवार (सप्ताह में 5 दिन)
विमान: 78 सीटर ATR विमान
यात्रा समय: मात्र 1.5 घंटे
शुरुआती कीमत: 3,000 (प्रोमोशनल फेयर)
क्यों है यह रूट महत्वपूर्ण?
विशाखापट्टनम (विजाग) आंध्र प्रदेश का एक प्रमुख शहर है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, समुद्री पर्यटन और वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए मशहूर है। इस फ्लाइट के शुरू होने से छत्तीसगढ़ के छात्र, पर्यटक और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
एमपी-यूपी के लिए भी नई उड़ानें
Raipur-Visakhapatnam New Flightइंडिगो ने 30 मार्च से रायपुर को इंदौर, भोपाल और प्रयागराज से जोड़ने वाली नई फ्लाइट्स भी शुरू की हैं। इससे अब हवाई यात्री मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का भी हवाई सफर कर सकेंगे। इतना ही नहीं इन शहरों पर हवाई यात्रा करने वालों को फेयर में राहत भी दी है। इनका इन शहरों के लिए फ्लाइट का किराया भी कम कर दिया गया है।भोपाल घर
देखें पूरा फ्लाइट शेड्यूल
रायपुर-इंदौर (दैनिक उड़ान, 30 मार्च से)
इंदौर-रायपुर: सुबह 6:30 बजे (पहुंचेगी 8:30 बजे)
रायपुर- इंदौर: दोपहर 12:50 बजे (पहुंचेगी 2:45 बजे)
रायपुर-प्रयागराज (शनिवार-रविवार, 30 मार्च से)
रायपुर- प्रयागराज: सुबह 8:50 बजे (पहुंचेगी 10:25 बजे)
प्रयागराज- रायपुर: सुबह 10:50 बजे (पहुंचेगी 12:30