Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raipur Property Tax: छत्तीसगढ़ में प्रॉपर्टी टैक्स नहीं देने वालों पर होगी कार्रवाई, Tax नहीं पटाने पर लगेगा जुर्माना..

Raipur Property Tax: रायपुर नगर निगम बकाया टैक्स वसूलने के लिए इन दिनों एक्शन मूड में है. टैक्स जमा करने के लिए गिने-चुने दिन बचे हैं. नगर निगम को 302 करोड़ टैक्स वसूलने का टारगेट है. अब तक निगम द्वारा 174 करोड़ टैक्स ही वसूली हुई है. ऐसे में बाकी टैक्सों की वसली के लिए निगम द्वारा संपत्ति कुर्क करने और प्रापर्टी सील करने जैसी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

दरअसल, रायपुर नगर निगम को 124 करोड़ बकाया टैक्स वसूलने के लिए केवल मात्र 10 दिन बचे हैं. 31 मार्च से पहले इसे वसूलने का टारगेट है. टैक्स वसूली के लिए अधिकारी फिल्ड में उतरकर बकायेदारों से वसूली कर रहे हैं. वहीं, जो बड़े बकायेदार टैक्स नहीं जमा कर रहे हैं, उन पर नोटिस जारी की जा रही है. इसके साथ ही प्रापर्टी सील और संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है.

 

जानिए कहां हुई कार्रवाई

गुरुवार को रायपुर निगम जोन 5 ने बड़े बकायेदार अबर्न कार वॉश पर सीलबंदी की कार्रवाई की. इस बाकायेदार पर टैक्स जमा नहीं करने के चलते कार्रवाई की गई है. टैक्स वसूलने वाले अधिकारियों के मुताबिक, रामदुलारी अग्रवाल पर निगम का 13 लाख रुपए टैक्स बकाया था. नोटिस देने के बावजूद भी टैक्स का भुगतान नहीं किया जा रहा था. जिसके चलते नगर निगम द्वारा दुकान सील करने की कार्रवाई की गई है.

 

Read more PNB Recuriment: पंजाब नेशनल बैंक में 350 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

 

स्कूल को भी नोटिस

वहीं, रायपुर नगर निगम जोन 8 ने महर्षि वेद व्यास विद्या मंदिर स्कूल को साल बकाया टैक्स राशि का भुगतान करने के लिए 3 दिनों का समय दिया है. अगर स्कूल द्वारा तय तिथि पर टैक्स नहीं जमा किया जाएगा तो नोटिस के बाद बड़ी कार्रवाई होगी.

 

जानिए क्यों हो रही कार्रवाई

Raipur Property Taxनगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक, रायपुर में बड़े बकायादारों को डिमांड बिल दिया गया है. जो बकाएदार डिमांड बिल देने के बावजूद टैक्स नहीं जमा कर रहे हैं, उन्हें नोटिस दिया जा रहा है. इसके बाद भी कर टैक्स नहीं जमा कर रहे हं तो उनकी प्रापर्टी को सील और संपत्ति को कुर्क करने का नोटिस जारी किया जा रहा है. ताकि लोग समय से पहले 31 मार्च से पहले टैक्स को जमा कर पाएं और नगर निगम अपने टारगेट को पूरा कर पाए.

Related Articles

Back to top button