Railway News: रेलयात्रियों के लिए Good News, फिर जम्मूतवी तक दौड़ेंगी 2 ट्रेनें… यहां जानें क्या रहेगा दोनों का आने जाने का समय….

Railway News रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए जम्मूतवी के लिए दो ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। जम्मू यार्ड में री-मॉडलिंग के कारण इन ट्रेनों को अमृतसर तक ही चलाया जा रहा था। संबलपुर एक्सप्रेस और टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अब जम्मूतवी तक जाएंगी जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। हरियाणा के यात्रियों को भी इससे फायदा होगा।
रेलवे ने यात्रियों को राहत देते हुए जम्मू-टाटानगर व जम्मू-संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन फिर जम्मूतवी स्टेशन तक कर दिया है। यह ट्रेन फिलहाल अमृतसर स्टेशन तक ही जाती थी। जम्मू मंडल के जम्मू यार्ड में चल रहे री-मॉडलिंग के कार्य के चलते ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया था।
16 नवंबर के बाद से बदली थी व्यवस्था
करीब साढ़े पांच महीने बाद दोनों ट्रेनों का परिचालन जम्मूतवी तक होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। जम्मू मंडल में री-मॉडलिंग के कार्य के चलते रेलवे ने 16 नवंबर 2024 से गाड़ी संख्या 18309-10 संबलपुर एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 18101-02 टाटा नगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया था। जिसके बाद दोनों ट्रेनों का परिचालन अमृतसर स्टेशन तक ही किया जा रहा था।
अभी अमृतसर से आगे नहीं जा रही थी ट्रेन
Railway Newsट्रेन के अमृतसर से आगे नहीं जाने से यात्रियों को जम्मू जाने के लिए अमृतसर से ट्रेन बदलनी पड़ रही थी। री-मॉडलिंग का कार्य पूरा होते ही रेलवे ने अब दोनों ट्रेनों का परिचालन जम्मूतवी स्टेशन तक कर दिया है। संबलपुर एक्सप्रेस व टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का सप्ताह में एक-एक दिन छोड़कर परिचालन किया जाता है।