Raigarh Today News: रायगढ़ कॉलेज आफ फार्मेसी में कैंपस सिलेक्शन का आयोजन
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2025/02/InCollage_20250212_185306264-780x470.jpg)
Raigarh Today News: रायगढ़ स्थित रायगढ़ कॉलेज आफ फार्मेसी में छत्तीसगढ़ की फार्मा सेक्टर में बहुचर्चित कंपनी बाफना बायोटेक द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन दिनांक 12.2.2025 को किया गया l प्लेसमेंट कैंप के आयोजन का उद्देश्य हमारे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को फार्मा सेक्टर में एक प्रतिष्ठित जॉब दिलाना है l इंटरव्यू प्रारंभ से पूर्व कॉलेज के डायरेक्टर श्री शक्ति अग्रवाल जी ने विद्यार्थियों को इंटरव्यू में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किये l कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी के प्रधान सर द्वारा विद्यार्थियों को फार्मा कंपनी के विभिन्न पदों के दायित्वों के बारे में अवगत कराते हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दिये l
कंपनी की तरफ से आए हुए विभिन्न विभाग के मैनेजर व एच आर ने कंपनी बाफना बायोटेक के बारे में विस्तृत जानकारी दिये l
प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से कंपनी के विभिन्न पदों जैसे QC, QA प्रोडक्शन व सेल्स एग्जीक्यूटिव जैसे प्रतिष्ठित पदों के लिए इंटरव्यू लिया गया जिसमें हमारे कॉलेज के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ-साथ हमारे पास आउट विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया l बाफना बायोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अमित बाफना जी की उपस्थिति में रायगढ़ कॉलेज आफ फार्मेसी में ओपन केंपस सिलेक्शन हुआ जिसमें कॉलेज के 10 से 15 विद्यार्थियों का कंपनी में विभिन्न पदों में चयनित किया गया l
Raigarh Today News: इंटरव्यू के अंत में रायगढ़ कॉलेज आफ एजुकेशन फार्मेसी के प्राचार्य डॉ.हरीश गुप्ता जी ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किये l इस आयोजन को सफल बनाने में कॉलेज के सभी शिक्षक गणों का भरपूर सहयोग रहा l