Raigarh Today News: गारें 4/6 कोयला खदान के किसानों का गुस्सा फूटा, जिंदल कंपनी के गेट पर प्रदर्शन

Raigarh Today News: रायगढ़/तमनार। तमनार तहसील के ग्राम पंचायत गारें के किसानों ने जिंदल कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने कंपनी पर मुआवजा भुगतान में टालमटोल का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
Reas More: Chhatisgarh Samachar : चिरायु योजना अमीषा के लिए वरदान हुई
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण और खेतों में मिट्टी डाले जाने से उनकी फसलें और जमीनें बर्बाद हो गई हैं। इस मामले को लेकर किसानों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई थी। जिसके बाद जिंदल कंपनी ने किसानों को आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह के भीतर उचित मुआवजा दिया जाएगा, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी किसानों को कोई मुआवजा नहीं मिला।

मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित होकर गारें गांव के किसान अब जिंदल कंपनी के गेट पर धरने पर बैठ गए हैं। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक धरना जारी रहेगा।
गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिंदल कंपनी गारें 4/6 कोयला खदान के तहत प्रभावित किसानों के साथ भेदभाव कर रही है और लगातार आश्वासन देकर मामले को टाल रही है।



