रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: सट्टा पट्टी लिखने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, घरघोड़ा पुलिस ने बस स्टैंड और वार्ड क्रमांक 04 में छापेमारी कर पकड़ा

Raigarh News *रायगढ़* । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा के नेतृत्व में 11 मई के शाम घरघोड़ा पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर घरघोड़ा बस स्टैंड के पास प्रदीप कुमार बेहरा तथा घरघोड़ा वार्ड क्रमांक 4 में मनोहर बघेल को सट्टा पट्टी नोट करते पकड़ा गया है । आरोपी प्रदीप कुमार बेहरा पिता राजकुमार बेहरा निवासी नवापारा घरघोड़ा थाना घरघोड़ा से नगदी रकम ₹750, पेन और सट्टा पट्टी जप्त किए गए हैं !

Read more: Raigarh News: कोयले की जगह ट्रेलर वाहन में स्लेग गिट्टी पत्थर लेकर जेपीएल प्लांट पहुंचे वाहन चालक और वाहन मालिकों पर थाना तमनार में अपराध दर्ज

Raigarh News वहीं आरोपी मनोहर बघेल पिता स्वर्गीय हीरालाल बघेल उम्र 50 साल वार्ड क्रमांक 04 घरघोड़ा, थाना घरघोड़ा के पास से सट्टा पट्टी के साथ नगदी रकम 880 और डॉट पेन की जब्ती की गई है । सट्टा पट्टी लिखने वाले आरोपियों पर थाना घरघोड़ा में नवीन छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा के नेतृत्व में सट्टा रेड कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, प्रधान आरक्षक राजेश उरांव और आरक्षक उधो पटेल की विशेष भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button