रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: रायपुर में आयोजित हुआ राजीव युवा मितान सम्मेलन कार्यक्रम…

Raigarh news
Raigarh news

 

Raigarh News रायगढ़, 2 सितम्बर2023/ लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आज नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से बेहतर कार्य करने वाले क्लबों के सदस्यों को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले के राजीव युवा मितान क्लब पुसौर नवापारा-अ के श्री सुनील साहू को राज्य शासन की संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने, अंग्रेजी कौशल विकास प्रशिक्षक, खेल प्रतियोगिता का संचालन के लिए सम्मानित किया गया। इसी तरह डोमनारा के श्री गजेन्द्र महंत को रक्तदान कार्य में सहभागिता, गौठानों में सहयोग एवं नशामुक्ति अभियान के लिए तथा लामीदहरा के श्री रवि यादव को वृक्षारोपण कार्य, स्वच्छता अभियान, गर्मी में प्याऊ जल की व्यवस्था, शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने जैसे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से सवा तीन लाख से अधिक युवा छत्तीसगढ़ में रचनात्मक गतिविधियों का कार्य कर रहे हैं। राजीव युवा मितान क्लब को हर साल एक लाख रुपए दिया जा रहा है ताकि युवा अपने गाँव की संस्कृति, खेलकूद और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को सभी वर्गों तक पहुँचा पाए।

Raigarh News        जिले में कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में लगातार राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से नवाचार के साथ युवाओं को सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में सहयोग के साथ सामाजिक कार्यों का सफल संचालन भी किया जा रहा है। आज युवा न केवल शिक्षा, बल्कि पारंपरिक खेलकूद, गतिविधियां, पर्यावरण संरक्षण जैसे विभिन्न गतिविधियों को ग्रामीण स्तर पर संचालन कर लोगों में जागरूकता के साथ जन सामान्य को उन गतिविधियों में जोडऩे का कार्य कर रहे है। इसी का परिणाम है आज जिले के प्रत्येक गांवों में विभिन्न प्रकार के कार्यों के साथ शासन की योजना ग्रामीण स्तर के लोगों तक पहुंच रही है। वहीं राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को एक मंच मिल रहा हैं और युवाओं को बेहतर करने का भी मौका मिल रहा हैं।

 

Read more नहाने गए तीन बच्चियों की कुएं में डूबने से मौत, इलाके में मची सनसनी…

 

 

Related Articles

Back to top button